सुंदरकांड का पाठ कर मनाया डॉ हरेन्द्र गुप्ता का जन्मदिन

सुमित गर्ग,अग्रभारत

आगरा-शनिवार को होटल अतिथि वन आगरा में IMA-UP के पूर्व अध्यक्ष और श्री राधे कृपा जनकल्याण समिति के संस्थापक डॉ हरेंद्र गुप्ता के जन्मदिन के उपलक्ष्य में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया और केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया।
इंडियन मेडिकल एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष डॉ हरेन्द्र गुप्ता निवासी के एन हॉस्पिटल कमलानगर बाईपास आगरा का जन्म दिवस शनिवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सादगी,सेवा और धार्मिक कार्यों के साथ मनाया गया।

दिखावे से दूर और सादगी पूर्ण जीवन जीने वाले व्यक्तित्व के धनी डॉ हरेन्द्र गुप्ता हमेशा अपना जन्मदिन इसी प्रकार सादगी और सरलता के साथ मनाते हैं।इस बार उन्होंने अपना जन्मदिन

श्री राधे कृपा जनकल्याण समिति के तत्वाधान में होटल अतिथि वन के हॉल में संगीतमय सुंदरकांड के पाठ का आयोजन कर मनाया तथा सभी को एक अच्छा सन्देश दिया।

इस जन्मदिन के अवसर पर श्री बाँकेबिहारी मन्दिर वृंदावन के सेवायत श्री ज्ञानेन्द्र आनंदकिशोर जी गोस्वामी छोटू भैया, श्री गजेन्द्रमुखी मंदिर गोवर्धन के महंत भगवताचार्य श्री मनीष पूर्णानंद जी महाराज और पीताम्बरा माई मंदिर बजीरपुरा आगरा के महंत श्री अनंत कुमार उपाध्याय तथा मुकेश शर्मा ने होटल अतिथि वन पंहुचकर संगीतमय सुन्दरकाण्ड का श्रवण किया व डॉ हरेन्द्र गुप्ता को आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं दी।

हाथरस से आये पूर्व सभासद वीरी सिंह कर्दम,डॉ रहीश अब्बासी, समाजसेवी विजय सिंह प्रेमी और गुड़गांव से आये हरेश गुप्ता ने भी जन्मदिन पर बधाई दी।

उनको चाहने वाले शुभचिंतको ने जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई व शुभकामनायें देते हुए सुंदरकांड पाठ का श्रवण किया व प्रसाद ग्रहण किया।

बधाई देने वालों में डॉ जयवीर सिंह,रवि गुप्ता,सोनू चौहान,सन शाइन स्कूल मलपुरा के डायरेक्टर जयवीर सिंह चाहर,डॉ अतुल,एडवोकेट नितिन अग्रवाल, हरिओम तिवारी,सुमित गर्ग पत्रकार,वीरेन्द्र अग्रवाल मुख्य रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *