UP : थाना रिफाइनरी को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र

मथुरा। थाना रिफाइनरी ने आईएसओ प्रमाण पत्र हासिल किया है। थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा के नवनिर्मित कक्ष व किचन गार्डन व उद्यान तथा थाना रिफाइनरी की कर्मचारी बैरिक, प्रशासनिक भवन, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, भोजनालय व थाना प्रभारी आवास का जीर्णोद्वार व सुंदरीकरण किया गया। थाने में ई मालखाना, विजिटर रूम, वातानुकूलित प्रशासनिक कक्ष, प्ले ग्राउंड से लेकर अन्य सुविधाएं किसी कारपोरेट आफिस की तरह उपलब्ध करायी गयी है।

थाना परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। थाना रिफाइनरी अपनी कार्यप्रणाली के आधार पर पूरे परिसर के सुंदरीकरण से जनपद मथुरा की शान बन गया है। शान्ति एवं कानून व्यवस्था, निरोधात्मक कार्यवाही, विवेचना निस्तारण व अपराधियों पर अंकुश, इमरजेंसी रेस्पांस, वीआईपी सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, न्यायालय में पैरवी, मालमुकदमी का समय से निस्तारण, सरकारी सम्पत्ति की सुरक्षा, मानव तस्करी व गौ तस्करी पर रोक आदि।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *