आगरा। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आवाहन पर युवा अधिवक्ता संघ आगरा मण्डल के द्वारा मण्डल भर ज़िला मुख्यालयों में जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रकट कर शान्तिपूर्वक प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम तीन सूत्रीय माँगो को लेकर ज्ञापन प्रभारी जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री यशोवर्धन श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया ज्ञापन में प्रमुख माँग लाठीचार्ज के दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ कराने व ज़िम्मेदार अधिकारियों के स्थानांतरण की माँग बार काउंसिल ने की। दूसरी प्रमुख माँग में उत्तर प्रदेश मे अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की माँग की। तीसरी माँग में घायल अधिवक्ताओं को सम्मानजनक मुवावजा दिया जाये।
UP : हापुड़ प्रकरण- सदर तहसील में हड़ताल के चलते कामकाज रहा ठप्प
ज्ञापन युवा अधिवक्ता संघ के मण्डल अध्यक्ष नितिन वर्मा, संरक्षक सुनील शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में दिया गया। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता नित्य किशोर पचूरी, हरीश बत्तरा कमिश्नर्स कोर्ट बार एसोसिएशन पूर्व महासचिव डॉक्टर हेमेंद्र पाठक, राजेश उपाध्याय, चंद्र प्रकाश सिंह, हरीश कोहली, युवा अधिवक्ता संघ के रविन्द्र लवानिया, सन्त प्रकाश, अभिषेक कोटिया, विपिन तेहरिया, आलोक अग्रवाल, सोहिल खान, आगरा लॉयर्स असोसिएशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल जॉली, निदेश अग्रवाल, रविंद्र सिंह, सत्यपाल गोस्वामी, अश्वनी रावत, सनी सिंह, शुभम पचौरी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
One thought on “हापुड़ प्रकरण : युवा अधिवक्ता संघ आगरा ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया शान्तिपूर्वक प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम तीन सूत्रीय माँगो को लेकर सौंपा ज्ञापन”