Agra News : दो बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी के साथ हुई यमुना आरती, सनातन धर्म के बारे में टिप्पणी करने वालों की बुद्धि शुद्धि की प्रार्थना

आगरा। भगवान कैलाश महादेव की कृपा और मां यमुना को नमन करते हुए लगातार हार सोमवार को कैलाश मंदिर पर होने वाली मां यमुना की आरती में इस बार आर्थिक तंगी के कारण भीख मांगने वाले दो बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी का संकल्प लिया गया और राजनैतिक प्रसिद्धि के लिए सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वालों की बुद्धि शुद्धि की कामना के साथ आरती का आयोजन किया गया।

श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी और कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी द्वारा सोमवार को प्राचीन कैलाश घाट पर यमुना माता की भव्य आरती का आयोजन किया गया।वर्षों से अनवरत हो रहे इस आयोजन में इस बार सोसायटी के संस्थापक डॉ मदन मोहन शर्मा और महंत गौरव गिरी ने भगवान कैलाश महादेव और यमुना माता के आदेश पर घूम कर भीख मांगने वाले दो बच्चों को गोद लिया और उनके परिवार की मदद के साथ दोनों बच्चों की शिक्षा का भार संभालने का संकल्प लिया।महंत गौरव गिरी ने कहा कि सनातन धर्म में वसुधैव कुटुंबकम् की नीति मानी जाती है और इसको खत्म करना असम्भव है।कुछ तुच्छ कोटि के लोग सनातन धर्म पर राजनैतिक लाभ के लिए टिप्पणी कर रहे हैं जो गलत है।आज की आरती में यमुना मैया से ऐसे लोगों की बुद्धि शुद्धि की प्रार्थना की गई है।

बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी के संस्थापक डॉ मदन मोहन शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों से कार्यरत है। यहां दो बालक भीख मांगते देख मां यमुना ने आदेश दिया और हमारी संस्था ने उन्हें गोद लेकर उनकी पढ़ाई का पूरा भार संभालने का संकल्प लिया है। इनके परिवार को आर्थिक मदद भी दी जा सकती थी पर शिक्षा का प्रकाश इनके जीवन में आने से अब यह बच्चे अपना भविष्य स्वयं संवार सकेंगे।सनातन धर्म की शुरुआत धरती के साथ हुई है और जब तक धरती है सनातन धर्म का प्रसार और बढ़ता रहेगा।आज विदेशी भी हमारे सनातन धर्म को मान कर सनातनी हो रहे हैं पर कुछ लोग धर्म के ऊपर भी राजनीति कर रहे हैं और मानव को मानव से पृथक कर उन्हें जाति और वर्ण में बांटने का प्रयास कर रहे हैं। यमुना माता और भगवान कैलाश महादेव से विनती है कि ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे। आयोजन में सौरभ गिरी सागर गिरी आचार्य अमित दुबे ने पूजा अर्चना आरती कराई मुख्य रूप नकुल सारस्वत अमन सारस्वत रामानुज मिश्रा गब्बर राजपूत अरुण श्रीवास्तव लंकेश दीपक आदि शामिल हुए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *