दरगाह हजरत काजी मीर मोहम्मद नोमान शाह रहमतुल्ला आले का 388 व सालाना जश्ने उर्स मुबारक

आगरा। दरगाह हजरत काजी मीर मोहम्मद नोमान शाह रहमतुल्ला आले का 388 व सालाना जश्ने उर्स मुबारक बड़ी ही धूमधाम से विजयनगर कॉलोनी पर मनाया जा रहा है। उसे पर पहले दिन बाद नमाज असर सैंडल व चादरपोशी गुलपोशी दरगाह के ज्यादा नशीन हजरत डॉक्टर अफजल अहमद कुरैशी की सर्फी में जिसने उर्स मुबारक की रस्म अदा की गई। आए हुए सैकड़ो लोगों से कहा कि बाली का दरबार एक ऐसा दरबार अल्लाह तबारक ताला ने हम सभी को दिया है की जिससे हमारी सारी ही मुश्किलें अल्लाह तबारक ताला दूर फरमा देता है। बाली से मोहब्बत करना। वाली से मोहब्बत करना हमारे ईमान की अलामत होनी चाहिए जिससे कि हमें अल्लाह तबारक ताला उसे वाली के साए में हमेशा रखें जश्ने उर्स मुबारक की पहली रात वली अल्लाह और अल्लाह के दरमियां मुलाकात की रात होती है यह वह रात होती है की जिस जिस रात में वली अल्लाह की मुलाकात अल्लाह तबारक ताला से होती है। और अगर वली अल्लाह के उसमें हमारी हाजिरी हो जाए तो हमारे सॉरी ही दुआओं को अल्लाह तबारक ताला उसे वली अल्लाह के सदके में कुबूल फरमा लेता है और हमारी सारी ही तमन्ना है अल्लाह तबारक ताला पूरी फरमा देता है। जश्ने उसके दूसरे दिन सुबह 10:30 बजे कुल शरीफ की रस्म दरगाह पर अदा की जाएगी इस मौके पर मुख्य रूप से जावेद अब्बास प्रतीक जैन नावेद आलम सुल्तान आलम दाऊद कुरैशी आदि लोग शामिल रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *