बाबा इंटरनेशनल स्कूल में हुआ हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन

घिरोर,बाबा इंटरनेशनल स्कूल कोसोन घिरोर मैनपुरी में हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया।
विद्यालय के निदेशक आर पी सिंह चौहान ने बताया कि श्रीकृष्ण जी हमारे जीवन में एक मित्र, परामर्शदाता, संहारक,नीति निर्धारक के रूप में प्रतिष्ठित है। सुदामा के सच्चे दोस्त है तो कंस के संहारक है। महाभारत में एक अद्भुत नीति निर्धारक की भूमिका में है। उनके कुशल नीतियों के कारण ही पाण्डव जीत पाये। इसलिए हमें भी अपने जीवन में कुशल नीति निर्धारित करके आगे बढना चाहिए।प्रधानाचार्य श्री बी डी आर्य ने बच्चों को बताया कि बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों न हो एक दिन उसका अंत जरूर होता है। हमें श्री कृष्ण जी के दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए। जन्माष्टमी पर बच्चे कृष्ण जी के परिधान पहनकर प्रसन्न दिखाई दिए। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गांधी हाउस प्रथम , आर्यभट्ट हाउस द्वितीय और टैगोर हाउस तृतीय स्थान पर रहे ।

इस अवसर पर प्रबन्धिका सावित्री यादव, अमित कुमार, उदित कुमार, निशान्त कुमार, पुष्पेन्द्र, नीरज विश्वकर्मा, सोनू यादव, अनिल कुमार, प्रियांशी, अनुराधा, राखी राठौर, समीरुद्दीन, माया कुमारी आदि अध्यापक उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *