हापुड़ की घटना बेहद शर्मनाक ,घोर निन्दा,अधिवक्ताओं ने पुलिस मुर्दाबाद के फतेहाबाद में लगाये नारे।
फतेहाबाद:–हापुड़ की घटना बेहद शर्मनाक है । जिसकी घोर निन्दा वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवम् अधिवक्ता रमेश चंद्र पालीवाल ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा है। कि हापुड़ न्यायालय परिसर में पुलिस द्वारा वकीलों के ऊपर किए गए लाठी चार्ज की घटना बेहद शर्मनाक है।जिसकी घोर निन्दा की जानी चाहिए। जो लोकतंत्र में ऐसी घटनाएं बेहद चिंतित करने वाली होती हैं।प्रदेश कांग्रेस विधि एवम् मानवाधिकार विभाग के सह संयोजक आर एस मोर्या एडवोकेट द्वारा आयोजित बैठक हुई। जिसमें उपस्थित अधिवक्ता रमाकांत शर्मा , नीलू सक्सेना , हरी सिंह अनोटिया,उमेश जोशी , रवि कुमार , अमर प्रताप सिंह , सूरज यादव , उमाकांत यादव , अर्जुनदेव वर्मा आदि ने संयुक्त बयान में कहा कि हापुड़ काण्ड की जांच उच्च न्यायालय के किसी वर्तमान न्यायाधीष से कराई जानी चाहिए। जिससे घटना की निष्पक्ष जांच हो सके ।
इस तरह से सभी अधिवक्ताओं ने पुलिस के रवैया को देखते हुए घोर निन्दा की और फतेहाबाद में महामहिम राज्यपाल के नाम उप जिलाधिकारी फतेहाबाद को ज्ञापन देकर अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो की मांग की है।