लीपापोती वाली जांच स्वीकार नहीं , न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा

सुमित गर्ग,

आगरा। हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में हापुड में चल रहे आंदोलन के बीच बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद की प्रत्याशी एडवोकेट सरोज यादव पहुंचीं और आंदोलन को अपना समर्थन दिया। इस अवसर एडवोकेट सरोज यादव ने कहा कि आगरा और मेरा होम टाउन फिरोजाबाद ही नहीं बल्कि समूचा ब्रज मंडल हापुड के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहा है । उन्होंने कहा वकीलों के ऊपर सिर्फ लाठीचार्ज नहीं है यह वकील भाई बहनों के ऊपर जानलेवा हमला है । यह आंदोलन किसी भी सरकारी लोलीपोप से रुकने वाला नहीं है ।

लाठीचार्ज के विरोध का आंदोलन अकेले यूपी में ही नहीं बल्कि कई राज्यों में शुरू होकर पूरे देश में फैल रहा है । एडवोकेट सरोज यादव का कहना है यह आंदोलन अधिवक्ता मान-सम्मान का आंदोलन है , यह रुकने वाला नहीं है जब तक कि लाठीचार्ज करने वाले अधिकारी और पुलिस वाले सस्पेंड और जेल नहीं भेज दिए जाते हैं । उनहोंने कहा कि एस आई टी में महज एक रिटायर जिला जज को रखकर जांच कराने से कतई न्याय की उम्मीद नहीं है । हमने शुरू से ही हाईकोर्ट के रिटायर जज और बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल को भी रखा जाए ।

एडवोकेट सरोज यादव ने कहा कि न्याय के लिए अधिवक्ता अपना संघर्ष जारी रखेंगे । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मौजूदा शासन और सत्ता अधिवक्ता के स्वाभिमान से खेलने का प्रयास करेगी तो अधिवक्ता समाज जेल भरने से भी पीछे नहीं हटेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *