Agra News : बुर्जा हनुमान मंदिर पर बदमाशों का धावा महंत को बंधक बनाकर नकदी और घंटे लूटे

Agra news : किरावली। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत फरह मार्ग स्थित बुर्जा हनुमान मंदिर पर बीती रात्रि बदमाशों ने धावा बोल दिया। कथित रूप से मंदिर महंत को बंधक बनाकर दानपेटियों में रखी नकदी और घंटे लूटकर फरार हो गए।

बताया जाता है कि बुर्जा हनुमान मंदिर पर क्षेत्रवासियों की अगाध श्रद्धा है। मंगलवार और शनिवार को यहां पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है। मंदिर पर केरन बाबा महंत का कार्य देखते हैं। बता दें कि आधा दर्जन बदमाशों ने मंदिर परिसर में धावा बोल दिया। तमंचे की नोंक पर महंत को बंधक बनाकर उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद दानपेटियों के ताले तोड़कर उनमें रखी लगभग 70-80 हजार की नकदी और मंदिर परिसर में टंगे घंटों को लूटकर बदमाश फरार हो गए।

क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल प्रभाव से घटनास्थल पर दौड़ लगा दी। महंत से घटना की जानकारी हासिल की। इसके बाद बदमाशों की तलाश में खेतों में कांबिंग की गई। इसी दौरान खेतों में लूटे गए घंटों को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। खबर लिखे जाने तक थाने पर तहरीर नहीं दी गई थी। थाना प्रभारी रोहित आर्या ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *