इनोवेटिव भारत 2.0 विषय पर पीपीटी प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन

युवाओं में नवाचार व अभिनव-प्रतिभा की पहचान सुनिश्चित करने के लिए गत दिवस को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में विभाग प्रचारक अरूण पांचजन्य के संयोजकत्व में “इनोवेटिव भारत 2.0” विषय पर एक पी पी टी प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन बीएसए कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मथुरा में किया गया था जिसमें लगभग 1000से अधिक प्रतिभागी पंजीकृत हुए थे। जिसमें लगभग 500 पीपीटी की आंतरिक परीक्षण के उपरांत फाइल प्रतियोगिता में इनोवेटिव भारत के संदर्भ में लगभग 60 पीपीटी प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

इस दौरान फाइल प्रतियोगिता में संस्कृति विश्वविद्यालय से इनवायरमेंट सोशल लाइफ, मेडिकल हैल्थ केयर, इंजीनियरिंग टैक्नोलॉजी एवं इकोनोमिक्स एण्ड ला की 10 टीम ने भाग लिया। इकोनोमिक्स एण्ड ला वर्ग से प्रथम पुरस्कार स्कूल ऑफ़ लॉ एंड लीगल स्टडीज, संस्कृत विश्वविद्यालय, मथुरा की टीम ने जीता।

टीम के सदस्य भानु प्रताप सिंह, मर्यादा रावत एवं हरजस कौर ने “कंज्यूमर प्रोटक्शन लॉज एंड इकोनामी” विषय पर अपने अध्ययन के द्वारा वर्तमान उपभोक्ता विधि में कमियों को उजागर किया तथा इसके निवारणार्थ “सिंगल विंडो रिड्रेसल सिस्टम” की आवश्यकता पर भी बल दिया; इसके साथ ही “ग्राहक निवारण” एप्लीकेशन के द्वारा इसकी प्रायोज्यता पर भी प्रकाश डाला।

संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सचिन गुप्ता व सी ईओ डॉ मीनाक्षी शर्मा ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए मार्गदर्शन किया तथा छात्र कल्याण विभाग को इनोवेटिव क्लब बनाने के लिए प्रेरित किया।

सेंटर आफ़ एप्लाइड पालटिक्स के डायरेक्टर डा रजनीश त्यागी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा डी एस तोमर,डीन आफ ला डा हरीकांत मित्तल, डीन आफ होटल मैनेंजमेंट रतीश शर्मा, डा रमन प्रजापति, डा उर्वशी शर्मा, डा गौरव सारंग , पायल श्रीवास्तव, अभिषेक वर्मा आदि शिक्षकों ने छात्रों को बधाई दी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *