नई दिल्ली । नई संसद की इमारत को ‘भारत का संसद भवन’ का नाम दिया गया है। यह जानकारी लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में दी गई है। सोमवार को जारी की गई इस अधिसूचना में बताया गया है कि नई दिल्ली के भूखंड संख्या 118 में स्थित संसद भवन की परिसीमा में और मौजूदा संसद भवन के पूर्व में स्थित नई इमारत का नाम ‘भारत का संसद भवन’ रखा गया है।
सभी दलों के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सोमवार को पुराने संसद भवन को विदाई दी। मंगलवार से संसद की कार्यवाही नई इमारत में स्थानांतरित हो गई।