UP: चोरी की बिजली से चल रहा था बैटरी कारखाना

घर के कनेक्शन पर चलता मिला स्कूल

मथुरा। बिजली चोरों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। विजिलेंस टीम के अलावा स्थानीय टीमें भी धडाधड छापेमारी कर रही हैं। विजिलेंस टीम ने बलदेव क्षेत्र में दो स्थानों पर बड़ी बिजली चोरी पकडी हैं।

इंदर सिंह पुत्र सुखराम सिंह निवासी ग्राम नगला खरगा बलदेव के यहां प्रवर्तन दल ने कार्यवाही करते हुए  बडी बिजली चोरी पकडी। यहां एलएमवी वन और एलएमवी टू प्रकार की चोरी होते हुए पाई गई। बिना संयोजन स्वीकृत कराये नलकूप की एलटी लाइन से थ्री फेस की केबिल डालकर उस मंकट लगा कर केबिल से वाणिज्यिक परिसर (बैटरी कारखाना) व घरेलू परिसर में केबिल जोडकर 20 किलोवाट भार की विद्युत चोरी होते हुए पकडी।

वहीं बलदेव क्षेत्र में ही रामबीर बाबा पुत्र फतेह सिंह निवासी ग्राम नगला बेर के यहां प्रवर्तन दल ने कार्यवाही की। यहां एलएमवी प्रकार में बिजली चोरी होते हुए पाई गयी। यहां बिना संयोजन आवासीय परिसर के आगे व पीछे स्थापित नलकूप की एलटी लाइन से थ्री फेज केबिल डाल कर चोरी की जा रही थी।प्रवर्तन दल ने इसके अलावा सात अन्य स्थानों पर भी बिजली चोरी पकडी।  प्रवर्तन दल ने यहां 13 किलोवाट की चोरी पकडी है।

प्रवर्तन दल की टीम में प्रभारी राजेश सिंह, जेई किशन कुमार सोनकर, अरूण कुमार, लखमी चंद, राहुल कुमार, विपलेन्द्र कुमार मुख्य आरक्षी शामिल थे। वहीं बिजली विभाग की टीम ने नारायणपुरी में एक स्कूल को चेक किया। यहां घर के कनेक्शन पर स्कूल चलाता मिला।

जेई राकेश यादव के निर्देशन में पहुंची चेकिंग टीम ने इसके खिलाफ कार्यवाही की है।इसके अलावा हाईवे क्षेत्र के बालाजीपुरम में एक कनेक्शन से तीन दुकानों को बिजली सप्लाई दी जा रही थी। डिवीजन कार्यालय द्वारा इन पर जुर्माना तय किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *