भरतपुर के चर्चित कुम्हेर हत्याकांड में 9 दोषियों को आजीवन कारावास, 41 बरी

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
भरतपुर । राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर में 1992 में हुए जातीय हत्याकांड में आज 33 साल बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। भरतपुर की एससी-एसटी कोर्ट ने 9 लोगों को दोषी माना है और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने 41 लोगों को बरी कर दिया है।

6 जून 1992 को हुआ था विवाद

6 जून 1992 को कुम्हेर इलाके में जाट और जाटव समाज के लोगों के बीच आपसी कहासुनी हुई थी। बाद में इस कहासुनी ने एक बड़ा विवाद ले लिया। इस कांड में 16 लोगों की मौत हुई थी। मरने वालों में से 11 लोगों की पहचान हुई थी, जबकि 5 लोगों की पहचान ही नहीं हो सकी थी।

See also  डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के अंतर्गत बलवंत विद्यापीठ रुरल इंस्टिट्यूट बिचपुरी में अंतरमहाविद्यालयी खो-खो (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन

सीबीआई ने की थी जांच

इस मामले की जांच पहले पुलिस ने की, फिर सीबीआई ने की थी। सीबीआई ने 83 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। कोर्ट ने 50 लोगों के खिलाफ सुनवाई की और 9 लोगों को दोषी माना है।

आजीवन कारावास पाने वाले आरोपी

आजीवन कारावास पाने वाले आरोपियों में लख्खो, प्रेम सिंह, मानसिंह, राजवीर, प्रीतम, पारस जैन, चेतन, शिव सिंह और गोपाल शामिल हैं।

फैसले पर प्रतिक्रिया

इस फैसले पर पीड़ित पक्ष के लोगों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि यह फैसला न्याय की जीत है। वहीं, दोषी पक्ष के लोगों ने फैसले को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।

See also  सपा नेता का जाली नोटों का खेल हुआ बेनकाब, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांड का इतिहास

6 जून 1992 को कुम्हेर इलाके में जाट और जाटव समाज के लोगों के बीच आपसी कहासुनी हुई थी। बाद में इस कहासुनी ने एक बड़ा विवाद ले लिया। इस कांड में 16 लोगों की मौत हुई थी। मरने वालों में से 11 लोगों की पहचान हुई थी, जबकि 5 लोगों की पहचान ही नहीं हो सकी थी।

इस मामले की जांच पहले पुलिस ने की, फिर सीबीआई ने की थी। सीबीआई ने 83 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। कोर्ट ने 50 लोगों के खिलाफ सुनवाई की और 9 लोगों को दोषी माना है। आजीवन कारावास पाने वाले आरोपियों में लख्खो, प्रेम सिंह, मानसिंह, राजवीर, प्रीतम, पारस जैन, चेतन, शिव सिंह और गोपाल शामिल हैं।

See also  हजरत हबीब अहमद कादरी रहम० के उर्स के मौके पर सजी महफिल ए शाम

See also  UP News: अतीक, जीवा कांड में लॉरेंस गैंग की संभावना: सीबीआई जांच की मांग
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment