UP : महिला ने पुलिसकर्मियों को चप्पल से पीटा, ये था कारण

2 Min Read

मथुरा। गांधी जयंती के अवसर पर हुई छुट्टी के मौके पर खरीदारी करने को निकली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जब पुलिस ने बैरियर लगाए तो वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों से पब्लिक उलझती हुई नजर आई। कैलाश नगर बैरियर पर महिला एवं पुलिसकर्मी के बीच हुए विवाद के चलते दोनों की आपस में मारपीट हो गई। बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी ने जब महिला को लात मारी तो बेकाबू हुई महिला ने उसके ऊपर चप्पलों की बरसात कर दी।

सोमवार को कैलाश नगर की रहने वाली महिला सुनीता शर्मा अपने पति के साथ बाजार गई थी और वहां से घर में चल रहे निर्माण कार्य के चलते टाईल खरीदकर वापस लौट रही थी। कैलाश नगर कॉलोनी की तरफ जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने बैरियर लगाते हुए वहां पर नो एंट्री डिक्लेयर कर रखी थी। जैसे ही ऑटो में सवार होकर महिला बैरियर पर पहुंची तो वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ऑटो रूकवाते हुए जब उसे आगे नहीं जाने दिया तो महिला ने अपना आधार कार्ड दिखाते हुए पुलिसकर्मियों से ऑटो को घर तक ले जाने की गुहार लगाई।

लेकिन बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों के ऊपर उसकी मिन्नतों का कोई असर नही हुआ और उन्हांेंने महिला की एक नहीं सुनी बल्कि उल्टे उसके साथ बदसलूकी शुरू कर दी। सुनीता और उसके पति ने जब इस बदसलूकी का विरोध किया तो एक पुलिसकर्मी ने डंडा मारकर उसके पति को भाग जाने को कहा। इसी बीच जब महिला ने पति को डंडा मारने का विरोध किया तो पुलिसकर्मी ने टाईल लदे ऑटो के टायर को पंचर करते हुए महिला को लात मार दी। सिपाही की इस हरकत को वहां पर तैनात दूसरा पुलिसकर्मी उसे रोकने की कोशिश कर रहा था।

Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version