आगरा के S N Medical College के 3 वार्ड बॉय पाए गये कोरोना संक्रमित, विभागों में मचा हड़कंप

agra me corona sankramak sey sn me hui pahali mouth
agra me corona sankramak sey sn me hui moth

आगरा। S N Medical College के वार्ड बॉय में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। बुधवार रात को कोरोना के 19 नए मामले आए थे। इनके संपर्क में आए कर्मचारियों को चिन्हित किया जा रहा है। इससे पहले दो जूनियर डॉक्टर और एक वार्ड बॉय में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।

इसमें 30 साल का संविदा कार्यरत वार्ड बॉय, 45 साल के दीवानी क्षेत्र के निवासी वार्ड बॉय, ईएनटी विभाग में कार्यरत 38 साल के न्यू किशोर पुरा निवासी वार्ड बॉय, 47 साल के किशोर पुरा निवासी वार्ड बॉय में कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे पहले Isolation ward में डयूटी कर चुके ward बॉय में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। अभी 30 अन्य रिपोर्ट आनी बाकि है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here