आगरा में फिर आये 4 नए कोरोना संक्रमित केस, आगरा का आंकड़ा हुआ 142

आगरा मंडल covid -19 की चपेट में, मंडराया खतरा
आगरा मंडल covid -19 की चपेट में, मंडराया खतरा

आगरा। आगरा में कोरोना के सोमवार शाम 4 और नए मामले आए हैं, जिसके बाद एक दिन में रिकॉर्ड 39 कोरोना केस के साथ आगरा जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 142 पहुंच गई है। इसमें जूनियर डॉक्टर के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजन भी शामिल हैं।
संक्रमितों में ए​क मेडिसिन विभाग के जूनियर डॉक्टर हैं। ये एसएन के कोरोना वार्ड में डयूटी देने के बाद कोरोना पॉजिटिव आए जूनियर डॉक्टर के साथी हैं। ये भी कोरोना पॉजिटिव ए गए हैं। सोमवार सुबह संक्रमित केस 35 ​थे और शाम को 4 केस और आ गए हैं ।

आगरा में लगभग 40 हॉट स्पॉट बनाये गए , जिन पर बारीकी से नजर रखी जा रही है

आगरा प्रशासन के लिए चिनौती वाले हॉट स्पॉट,

  • पारस हॉस्पिटल …. 23 संक्रमित
  • फतेहपुरसीकरी …. 14 संक्रमित,
  • डॉ मित्तल ….. 05 संक्रमित,
  • जमाती …… 70 संक्रमित ,
  • ऐसे बढ़ा शहर में कोरोना का ग्राफ
  • 3 मार्च जूता कारोबारी, उनके दोनों बेटे, पुत्रवधू, नाती।
  • 7 मार्च जूता कारोबारी की फैक्‍ट्री में मैनेजर।
  • 8 मार्च जूता कारोबारी की फैक्‍ट्री में मैनेजर की पत्नी।
  • 13 मार्च बेंगलुरू से अपने मायके रेलवे कॉलोनी आई युवती।
  • 26 मार्च अमेरिका से लौटा डॉक्टर का बेटा।
  • 27 मार्च लंदन से लौटी आटोमोबाइल कारोबारी की बेटी।
  • 29 मार्च इंग्लैंड से लौटा कॉलेज संचालक का बेटा।
  • 1 अप्रैल कोरोना संक्रमित बेटे के डॉक्टर पिता।
  • 3 अप्रैल सात जमाती और जीवनी मंडी क्षेत्र के दुबई से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि।
  • 4 अप्रैल घटिया आजम खां निवासी युवक के साथ जमाती और उनके संपर्क आए लोगों सहित 25 में कोरोना की पुष्टि।
  • 5 अप्रैल जीवनी मंडी क्षेत्र में दुबई से लौटे युवक की मां और भाई, जगदीशपुरा के चांदी कारीगर में कोरोना की पुष्टि।
  • 6 अप्रैल, रकाबगंज क्षेत्र के हॉस्पिटल के दो टेक्नीशियन, दुबई से लौटा व्यापारी, जमाती सहित पांच में कोरोना की पुष्टि।
  • 8 अप्रैल, दो नए मामलों में कोरोना की पुष्टि।
  • 9 अप्रैल, 19 मामले में पुष्टि।
  • 10 अप्रैल, पांच नए मामलों में पुष्टि, सभी जमाती।
  • 11 अप्रैल, तीन नए मामलों में पुष्टि।
  • 12 अप्रैल 43 नए मामलों में पुष्टि।
  • 13 अप्रैल कुल केस 142 , 9 ठीक हुए, एक की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here