बिजनौर: थाना चांदपुर क्षेत्र के ग्राम बाड़ीवाला की निवासी अनीता पत्नी शिशपाल सिंह ने एक पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अनीता ने एसपी बिजनौर को शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि उनके पति का गांव में एक छोटा सा होटल है, जिससे उनका परिवार चलता है। उनका आरोप है कि बास्टा पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही अंकुर, जो पहले भी भ्रष्ट और बदमाश किस्म का बताया गया है, गांववालों से अवैध वसूली करता है।
अनीता ने आरोप लगाया कि सिपाही अंकुर ने उनके पति से 2000 रुपये की मांग की और पैसे न देने पर झूठे केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी। शिकायती पत्र में अनीता ने बताया कि 24 मार्च 2025 को दोपहर करीब 3 बजे सिपाही अंकुर ने उनके पति को चौकी बुलाया और डराकर धमकाकर 2000 रुपये की अवैध वसूली की। अनीता ने यह भी बताया कि अंकुर ने उनके पति की फोन पर की गई बातचीत को रिकॉर्ड किया और धमकी दी कि अगर बात नहीं मानी तो जेल भेज देगा।
अनीता का कहना है कि सिपाही अंकुर ग्राम रसूलपुर में पूर्व ग्राम प्रधान की दुकान से अवैध वसूली करता है और शराब व बीयर बिकवाता है। इसके अलावा, वह ग्राम बुंदरा खुर्द में दुकानदारों से हफ्ता वसूली करता है और शराब तथा बीयर बेचता है। इन आरोपों से यह प्रतीत होता है कि सिपाही अंकुर की दबंगई और अवैध कार्यों से ग्रामीण क्षेत्र में भय का माहौल है।
अनीता ने एसपी बिजनौर से मांग की है कि अंकुर जैसे भ्रष्ट सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच की जाए और कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। एसपी बिजनौर, अभिषेक झा ने पूरे मामले की जांच सीओ चांदपुर को सौंप दी है।
इसी बीच, महिला के पति का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पुलिस कर्मी पर हर माह पैसे लेने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं। अब इस मामले की सच्चाई क्या है, यह जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।