Advertisement

Advertisements

विदेश में नौकरी का सुनहरा अवसर: जापान, जर्मनी और इजराइल में पाएं लाखों का वेतन 

Dharmender Singh Malik
4 Min Read

एटा। बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! एटा के जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देशों के अनुपालन में, जिला रोजगार सहायता अधिकारी विपिन कुमार यादव ने जानकारी दी है कि एन०एस०डी०सी० इन्टरनेशनल लि० कम्पनी युवाओं को विदेशों में नौकरी पाने का शानदार अवसर प्रदान कर रही है। यह कंपनी जापान, जर्मनी और इजराइल जैसे विकसित देशों में विभिन्न पदों पर भर्तियां कर रही है।

इन देशों में मिलेंगी नौकरियां

युवाओं के लिए जापान, जर्मनी और इजराइल में नर्स, केयर टेकर और केयरगिवर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नौकरी पाने का मौका है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अंग्रेजी के साथ-साथ संबंधित देश की भाषा का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है।

See also  CTET जुलाई 2025 रद्द: CBSE का चौंकाने वाला फैसला, अब इस दिन होगी अगली परीक्षा

जापान में केयरगिवर/केयरटेकर के पद

जापान में केयरगिवर और केयरटेकर के कुल 50 पदों पर भर्ती की जा रही है। इन पदों के लिए 3 महीने से 4 वर्ष का अनुभव रखने वाले 20 से 27 वर्ष की आयु के युवक और युवतियां आवेदन कर सकते हैं। इस पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 1.17 लाख रुपये का आकर्षक मासिक वेतन दिया जाएगा।

इजराइल में होम बेस्ड केयरगिवर के पद:

इजराइल में होम बेस्ड केयरगिवर के 5000 पदों पर बंपर भर्ती हो रही है। खास बात यह है कि इन पदों में 90 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। एक वर्ष या उससे अधिक का अनुभव रखने वाले 25 से 45 वर्ष की आयु के युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां चयनित उम्मीदवारों को 1.32 लाख रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।

See also  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में लोकल बैंक ऑफिसर के 1500 पदों पर भर्ती: नोटिफिकेशन जारी

जर्मनी में असिस्टेंट नर्स के पद

जर्मनी में असिस्टेंट नर्स के 250 पदों पर भर्ती की जा रही है। इन पदों के लिए नर्सिंग डिप्लोमा, बी०एस०सी० नर्सिंग या जीएनएम की डिग्री के साथ एक वर्ष का अनुभव रखने वाले 24 से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 2.30 लाख रुपये का शानदार मासिक वेतन प्राप्त होगा।

जर्मनी में नर्सिंग/केयरगिवर/केयरटेकर के पद

जर्मनी में ही नर्सिंग, केयरगिवर और केयरटेकर के 1000 पदों पर भी भर्ती की जा रही है। इन पदों के लिए नर्सिंग डिप्लोमा, बी०एस०सी० नर्सिंग या जीएनएम की डिग्री वाले फ्रेशर से लेकर 13 वर्ष तक का अनुभव रखने वाले 20 से 35 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए भी 2.25 लाख रुपये प्रति माह वेतन निर्धारित किया गया है।

See also  भारतीय रेलवे का सुपरऐप ‘स्‍वरेल’, यूजर्स को एक ही ऐप में मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी हर जानकारी

आवेदन की अंतिम तिथि और प्रक्रिया

इच्छुक और योग्य युवक-युवतियां सेवायोजन विभाग के आधिकारिक पोर्टल रोजगार संगम (rojgaarsangam.up.gov.in) पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर 30 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर लॉग इन करके इन रिक्तियों से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह बेरोजगार युवाओं के लिए विदेशों में बेहतर करियर बनाने का एक शानदार अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द रोजगार संगम पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराएं और आवेदन करें।
 

Advertisements

See also  गांव भले न शहर: लाभ और लालच के चंगुल में फंसी शहरी नियोजन व्यवस्था, विकास प्राधिकरण मॉडल फेल
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement