पति ने शादी के 8 साल बाद पत्नी से कहा- स्पा सेंटर में करो मसाज, पत्नी ने मरवा दी रेड

Saurabh Sharma
2 Min Read
पति ने शादी के 8 साल बाद पत्नी से कहा- स्पा सेंटर में करो मसाज, पत्नी ने मरवा दी रेड

पानीपत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की। पत्नी ने विरोध किया तो पति ने उसे जहरीली गोलियां खिलाकर मारने का प्रयास किया। इस काम में सास ने भी बेटे का साथ दिया।

क्या है मामला?

नलवा कॉलोनी निवासी ज्योति की शादी 8 साल पहले सुनील से हुई थी। शादी के बाद ज्योति को पता चला कि सुनील मुजफ्फरनगर में एक स्पा सेंटर चलाता है, जिसकी आड़ में वह देह व्यापार का धंधा करता है। परिवार की खातिर ज्योति चुप रही, लेकिन जब सुनील ने उसे भी स्पा सेंटर में काम करने के लिए मजबूर करना चाहा, तो उसने इनकार कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी।

See also  Wired News : भाई ने अपनी ही बहन से की शादी, दो बच्चे भी कर लिए पैदे, 6 साल बाद हुआ खुलासा

पत्नी ने मरवाई रेड, पति बौखलाया

ज्योति द्वारा स्पा सेंटर पर रेड मरवाने से सुनील बौखला गया। उसने अपनी मां के साथ मिलकर ज्योति को मारने की साजिश रची। आरोप है कि सुनील ने ज्योति को जबरदस्ती 6 जहरीली गोलियां खिला दीं।

अवैध संबंध और प्रताड़ना

अस्पताल में भर्ती ज्योति ने बताया कि उसके पति के कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं और वह अक्सर लड़कियों को घर पर भी लाता था। उसने यह भी बताया कि जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई।

समझौते का दबाव और धमकी

ज्योति के भाई ने बताया कि सुनील और उसके परिवार वाले मामले में समझौता करने का दबाव बना रहे हैं और धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ज्योति के परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है और कहा है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे उच्च अधिकारियों से भी मिलेंगे।

See also  60 साल का अमीर बिजनेसमेन, 34 साल की लड़की, पहली पत्नी ने ऐसे कस दिए पेच, पढ़िए पूरा मामला
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement