गुजरात के राजकोट में एक व्यक्ति ने सात शादियाँ कीं, जिनमें से छह पत्नियाँ उसे छोड़ चुकी हैं। अब सातवीं पत्नी ने भी शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस कर रही है जांच। पढ़ें पूरी खबर।
राजकोट: सात शादियाँ कर चुका व्यक्ति सातवीं पत्नी को भी कर रहा प्रताड़ित, पुलिस जांच में जुटी
राजकोट (गुजरात)। सौराष्ट्र क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक व्यक्ति की सातवीं शादी भी विवादों में घिर गई है। गैस रिपेयरिंग का कार्य करने वाले इस शख्स ने अब तक सात शादियाँ की हैं, जिनमें से छह पत्नियाँ उसे छोड़ चुकी हैं। अब सातवीं पत्नी ने भी उस पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
सातवीं पत्नी ने दिया बच्चे को जन्म, फिर शुरू हुआ उत्पीड़न
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ ही दिन पहले सातवीं पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया था। बच्चे के जन्म के तुरंत बाद पति का व्यवहार अचानक बदल गया और उसने पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इस घरेलू कलह की जानकारी पड़ोसियों द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस कर रही जांच, पति पर पहले भी लगे हैं गंभीर आरोप
पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर प्रारंभिक पूछताछ की जा रही है। आरोपी पति पर पहले भी वैवाहिक उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के आरोप लग चुके हैं। उसकी पूर्व पत्नियाँ भी घरेलू हिंसा के चलते उसे छोड़कर जा चुकी हैं, लेकिन उसने अपनी आदतों में कोई बदलाव नहीं किया।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस पूरे प्रकरण को लेकर इलाके के लोगों में गहरी नाराज़गी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस व्यक्ति को पहले ही कानून के शिकंजे में आ जाना चाहिए था ताकि आगे कोई महिला इसका शिकार न बनती। सातवीं पत्नी भी अब उसे छोड़ने का मन बना रही है क्योंकि वह भी प्रताड़ना झेल रही है।