आगरा। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित गांव चलो अभियान के तहत आगरा के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अकोला स्थित दलित बाहुल्य गांव धनौली में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फतेहपुर सीकरी के सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने भाग लेकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया।
मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियां रहीं चर्चा में
सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विदेश नीति, रक्षा और आर्थिक मोर्चे पर अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल प्रदेश में भ्रम फैलाकर विकास कार्यों को दबाना चाहते हैं, ताकि जनता डर और भ्रम के बीच जीती रहे।
“मोदी सरकार ने हर वर्ग—दलित, पिछड़े, वंचित—के लिए काम किया है। हर गरीब के घर तक योजनाएं पहुंची हैं,” – सांसद चाहर
डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को किया याद
कार्यक्रम के दौरान सांसद चाहर ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा संविधान निर्माण और वंचित वर्गों की लड़ाई को याद किया। उन्होंने कहा:
“बाबा साहब ने उन लोगों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया जो शिक्षा, रोजगार, और व्यापार में पीछे रह गए थे।”
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि बाबा साहब के निधन के समय उनके अंतिम संस्कार के लिए 5 वर्ग गज ज़मीन तक नहीं दी गई थी। साथ ही यह भी कहा कि:
“जहां कांग्रेस ने बाबा साहब को भुलाया, वहीं मोदी सरकार ने उनके जीवन से जुड़ी हर जगह—चाहे जन्मस्थान हो या लंदन में पढ़ाई की जगह—पर कॉलेज, हॉस्पिटल, और संग्रालय बनवाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है।”
गांव में घर-घर जाकर की गई संवाद यात्रा
कार्यक्रम के अंतर्गत सांसद चाहर ने गांव में घर-घर जाकर संवाद किया और ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, जन धन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, जैसी कई सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने ग्रामीणों से सरकार द्वारा मिले लाभों की जानकारी लेकर उनके अनुभव भी साझा किए।
सामाजिक समरसता और राजनीतिक संदेश
इस कार्यक्रम में भाजपा ने न सिर्फ सरकार की योजनाओं का प्रचार किया, बल्कि दलित समाज के साथ जुड़ाव और समर्थन का स्पष्ट संदेश भी दिया।
इस दौरान कई स्थानीय नेताओं की भी उपस्थिति रही, जिनमें शामिल थे:
-
पूर्व विधायक कालीचरण सुमन
-
उपेंद्र सिंह, हीरा सिंह, लाल सिंह लोधी
-
मंडल अध्यक्ष फौरन सिंह, प्रधान उमा कुमारी
-
निहाल सिंह भोले, महाराज सिंह राजपूत, बदन सिंह, राधा तोमर
आदि।