आगरा : गढ़ी रामी (आगरा) में राणा सांगा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम शांति से संपन्न हो गया, लेकिन इसके तुरंत बाद करणी सेना का एक गुट उग्र हो गया और यमुना एक्सप्रेसवे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।
सांसद सुमन के आवास की ओर कूच की कोशिश, पुलिस से झड़प
सूत्रों के अनुसार, करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद रामजी लाल सुमन के आवास की ओर कूच करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया, जिससे तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प की खबर भी सामने आई।
तलवारें लहराते नजर आए युवक
कार्यक्रम के बाद कुछ युवक खुली गाड़ियों में सवार होकर बेरीकेडिंग तोड़ने का प्रयास करते हुए नजर आए। हाथों में तलवारें लिए प्रदर्शनकारी जबरन आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस की कड़ी निगरानी और त्वरित कार्रवाई के चलते जाम अधिक देर तक नहीं चल पाया और यातायात जल्द ही सुचारु कर दिया गया।
26 मार्च की घटना के बाद बढ़ा तनाव
बता दें कि 26 मार्च की एक पूर्व घटना के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती के दिन प्रदर्शन का ऐलान किया था। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत और ओकेंद्र राणा पहले ही सांसद सुमन के आवास पर प्रदर्शन करने की बात कह चुके थे। इसी के चलते पुलिस ने क्षेत्र में पहले से ही सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हुए थे और सांसद सुमन के आवास के आसपास का इलाका पूरी तरह सील कर दिया गया था।
पुलिस ने की स्थिति पर काबू
करणी सेना द्वारा लगाया गया जाम कुछ ही देर चला, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर रास्ता खाली कराया। हालांकि मौके पर स्थिति कुछ समय के लिए तनावपूर्ण रही।