Advertisement

Advertisements

आगरा : ड्रम में पैक कर दूंगी!प्रेमी संग रंगरेलियां मना रही पत्नी ने पति को दी ‘मेरठ स्टाइल’ धमकी, बच्चों को भूखा छोड़ मनाती रही इश्क

Jagannath Prasad
2 Min Read
आगरा : ड्रम में पैक कर दूंगी!प्रेमी संग रंगरेलियां मना रही पत्नी ने पति को दी 'मेरठ स्टाइल' धमकी, बच्चों को भूखा छोड़ मनाती रही इश्क

आगरा।एक तरफ़ पांच बच्चों के पिता की ज़िम्मेदारी, दूसरी तरफ़ पत्नी की बेवफाई—आगरा में पेठा विक्रेता रामदत्त की ज़िंदगी उस वक्त थम सी गई जब वह घर लौटा और अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगरेलियां मनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

मामला यहीं नहीं रुका—पत्नी ने उल्टा पति को धमकाया और कहा, “टुकड़े-टुकड़े करके ड्रम में पैक कर दूंगी!” यह सुनकर रामदत्त के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। ऐसा लगा जैसे मेरठ की कुख्यात घटना फिर से दोहराई जा रही हो।पत्नी रेखा और उसका आशिक़ वीरेश, जो पास का ही रहने वाला है, तीन दिनों से उसी घर में मौज काट रहे थे। इस दौरान घर के मासूम बच्चे भूखे-प्यासे पड़े रहे। रामदत्त का आरोप है कि पत्नी ने न तो बच्चों को खाना दिया, न ही उनकी सुध ली।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेखा व वीरेश को हिरासत में ले लिया। कमरे की तलाशी ली गई तो वहां से आपत्तिजनक सामग्री और सेक्सवर्धक दवाइयां भी बरामद हुईं।घटना के दौरान पति-पत्नी के बीच जमकर मारपीट हुई, चीखपुकार सुनकर मोहल्ले वाले इकट्ठा हो गए और बीच-बचाव किया।फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Advertisements

See also  3600 करोड़ रुपये का बजट, महाकुंभ को भुनाने में जुटीं ये कंपनियां, शाही स्नान को लेकर खास प्लान!
See also  CNG की दिल्ली में आज से नई कीमतें लागू, कीमतों में 95 पैसे प्रति किलोग्राम का इजाफा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement