गुरुग्राम पुलिस की तत्परता से बची एक और जान, ERV टीम ने 6 मिनट में नाकाम की आत्महत्या की कोशिश

BRAJESH KUMAR GAUTAM
2 Min Read
गुरुग्राम पुलिस की तत्परता से बची एक और जान, ERV टीम ने 6 मिनट में नाकाम की आत्महत्या की कोशिश

गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस की इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ERV) टीम ने एक बार फिर अपनी त्वरित और सूझबूझ भरी कार्रवाई से एक युवती की जान बचा ली। अलीपुर, भोंडसी इलाके में 16 अप्रैल को एक लड़की द्वारा आत्महत्या की कोशिश की सूचना मिलने पर ERV-236 की टीम ने महज 6 मिनट के भीतर मौके पर पहुंचकर उसे सुरक्षित बचाया।

पुलिस के अनुसार, युवती ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था और एलपीजी सिलेंडर खोलकर लाइटर अपने हाथ में ले रखा था, जिससे स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई थी। ERV टीम में शामिल EHC संजय, सिपाही दिनेश और SPO सुंदरलाल ने बिना किसी देरी के कमरे का दरवाजा तोड़ा और युवती को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद, मौके पर महिला पुलिसकर्मी को बुलाया गया, जिन्होंने युवती को प्यार से समझाया और उसकी काउंसलिंग की। बाद में युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

See also  Agra News : बच्चे को बचाने के कश्मकश में बस की हादसा, दुर्भाग्यवश एक मासूम की मौत, चालक फरार

गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि युवती पिछले कुछ दिनों से किसी कारणवश परेशान थी और अपनी एक महिला मित्र के साथ उसी कमरे में रह रही थी। हालांकि, आत्महत्या के प्रयास का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक संभावित बड़ी दुर्घटना टल गई।

इस सराहनीय बहादुरी के लिए गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर ने ERV टीम के तीनों पुलिसकर्मियों को ₹5000 का नकद इनाम और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि सही समय पर उचित कदम उठाने से किसी की बहुमूल्य जान बचाई जा सकती है।

See also  उत्तर प्रदेश में शीघ्र लागू होगा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट - एडवोकेट सरोज यादव

 

See also  AgraMetro Project Under Fire as Agra Homes Suffer Structural Damage#AgraNews
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement