UP: ड्यूटी पर नशे में धुत सिपाही का तमाशा, कंधे पर राइफल, सड़क पर लुढ़का, सस्पेंड

Jagannath Prasad
3 Min Read
UP: ड्यूटी पर नशे में धुत सिपाही का तमाशा, कंधे पर राइफल, सड़क पर लुढ़का, सस्पेंड

बिजनौर: जनपद बिजनौर के जजी चौराहे पर उस वक्त खाकी शर्मसार हो गई, जब बंदियों की कोर्ट पेशी के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही शराब के नशे में बुरी तरह टल्ली होकर सड़क पर गिर पड़ा। कंधे पर इंसास राइफल टांगे यह कांस्टेबल लड़खड़ाता हुआ जमीन पर धड़ाम से गिरा और नशे में इतना चूर था कि उससे उठा भी नहीं जा रहा था। इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस लाइन से इंसास राइफल लेकर ड्यूटी पर निकला यह सिपाही जजी चौराहे पर बाइक चला रहा था। नशे की हालत में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ा। पैरों में चप्पल पहने इस सिपाही को नशे के कारण अपनी इंसास राइफल भी संभालने में मुश्किल हो रही थी।

See also  खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई घिरोर - कोसमा में खाद्य वस्तुओं के भरे सैंपल

मौके पर मौजूद एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने नशे में धुत सिपाही की राइफल और मोबाइल फोन को अपने कब्जे में लिया। यातायात पुलिस के कांस्टेबल ने बड़ी मुश्किल से नशे में टल्ली सिपाही को जिला जज के आवास के पास बने पुलिस बूथ तक पहुंचाया। इस दौरान सड़क पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा हो गई और लोग इस नजारे को देखकर हैरान रह गए।

घटना की सूचना तत्काल रिजर्व इंस्पेक्टर (आरआई) देवेंद्र सिकरवार को दी गई। पुलिस लाइन में कराए गए चिकित्सीय परीक्षण में सिपाही के शराब पीने की पुष्टि हो गई। आरआई की रिपोर्ट मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने सिपाही की इस गंभीर अनुशासनहीनता पर त्वरित एक्शन लिया और तत्काल प्रभाव से कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया।

See also  जब भरी अदालत में सुप्रीम कोर्ट के जज ने मांगी माफी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सिपाही को वर्दी में देखा जा सकता है, जिसके कंधे पर राइफल अजीब तरीके से टंगी हुई है और पैरों में चप्पल शोभायमान हैं। इस घटना ने पुलिस विभाग की छवि को धूमिल किया है और सवाल खड़े किए हैं कि ड्यूटी के दौरान इस तरह की लापरवाही कैसे बर्दाश्त की जा सकती है। पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से यह उम्मीद जगी है कि विभाग ऐसे अनुशासनहीन कर्मचारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाएगा।

See also  नारकॉटिक्स एनॉनिम्स देगा नशा मुक्त होने का संदेश
Share This Article
Leave a comment