बिजनौर: जनपद बिजनौर के जजी चौराहे पर उस वक्त खाकी शर्मसार हो गई, जब बंदियों की कोर्ट पेशी के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही शराब के नशे में बुरी तरह टल्ली होकर सड़क पर गिर पड़ा। कंधे पर इंसास राइफल टांगे यह कांस्टेबल लड़खड़ाता हुआ जमीन पर धड़ाम से गिरा और नशे में इतना चूर था कि उससे उठा भी नहीं जा रहा था। इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस लाइन से इंसास राइफल लेकर ड्यूटी पर निकला यह सिपाही जजी चौराहे पर बाइक चला रहा था। नशे की हालत में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ा। पैरों में चप्पल पहने इस सिपाही को नशे के कारण अपनी इंसास राइफल भी संभालने में मुश्किल हो रही थी।
मौके पर मौजूद एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने नशे में धुत सिपाही की राइफल और मोबाइल फोन को अपने कब्जे में लिया। यातायात पुलिस के कांस्टेबल ने बड़ी मुश्किल से नशे में टल्ली सिपाही को जिला जज के आवास के पास बने पुलिस बूथ तक पहुंचाया। इस दौरान सड़क पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा हो गई और लोग इस नजारे को देखकर हैरान रह गए।
घटना की सूचना तत्काल रिजर्व इंस्पेक्टर (आरआई) देवेंद्र सिकरवार को दी गई। पुलिस लाइन में कराए गए चिकित्सीय परीक्षण में सिपाही के शराब पीने की पुष्टि हो गई। आरआई की रिपोर्ट मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने सिपाही की इस गंभीर अनुशासनहीनता पर त्वरित एक्शन लिया और तत्काल प्रभाव से कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सिपाही को वर्दी में देखा जा सकता है, जिसके कंधे पर राइफल अजीब तरीके से टंगी हुई है और पैरों में चप्पल शोभायमान हैं। इस घटना ने पुलिस विभाग की छवि को धूमिल किया है और सवाल खड़े किए हैं कि ड्यूटी के दौरान इस तरह की लापरवाही कैसे बर्दाश्त की जा सकती है। पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से यह उम्मीद जगी है कि विभाग ऐसे अनुशासनहीन कर्मचारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाएगा।