फिरोजाबाद: नाली में युवक का शव मिलने से सनसनी, शराब पीने का आदी था मृतक

Dinesh Vashishtha
2 Min Read
फिरोजाबाद: नाली में युवक का शव मिलने से सनसनी, शराब पीने का आदी था मृतक

फिरोजाबाद: थाना लाइन पार क्षेत्र के रामनगर स्थित हॉस्पिटल वाली गली में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव नाली में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाली से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, रामनगर के हॉस्पिटल वाली गली में आज सुबह कुछ लोगों ने नाले में एक युवक का शव पड़ा देखा, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। युवक की पहचान होने पर उसके परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नाली से बाहर निकाला। मृतक की पहचान 35 वर्षीय पिंकू पुत्र रमेश चंद, निवासी हॉस्पिटल वाली गली के रूप में हुई है।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि पिंकू शराब पीने का आदी था और वह बुधवार की रात शराब पीने के लिए घर से निकला था, लेकिन सुबह तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे हर जगह तलाशा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह लोगों ने उसका शव नाले में पड़ा देखा, तब उन्हें इस दुखद घटना की जानकारी हुई।

अपने प्रियजन का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक पिंकू अपने पीछे विधवा पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a comment