बीबी से ‘चैटिंग’ पड़ी भारी! कांस्टेबल की इंसास से कर दी ‘धुआं-धुआं’! पुलिस लाइन का ‘प्यार और जंग’ का किस्सा!

Aditya Acharya
4 Min Read
बीबी से 'चैटिंग' पड़ी भारी! कांस्टेबल की इंसास से कर दी 'धुआं-धुआं'! पुलिस लाइन का 'प्यार और जंग' का किस्सा!

बेतिया (बिहार): बिहार के बेतिया जिले की पुलिस लाइन में पिछले दिनों हुए खूनी संघर्ष, जिसमें सिपाही सोनू की जान चली गई थी, को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सिपाही सोनू की हत्या उसके ही साथी जवान सर्वजीत ने इसलिए कर दी, क्योंकि सोनू उसकी पत्नी से मोबाइल पर बातचीत करता था। गुस्से में आगबबूला हुए सर्वजीत ने अपनी सर्विस रायफल इंसास से सोनू पर 11 गोलियां दाग दी थीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, मृतक सोनू और आरोपी सर्वजीत के बीच दोस्ती साल 2017 से थी। दोनों की पहली पोस्टिंग मोतिहारी में एक साथ हुई थी और समय के साथ उनके पारिवारिक संबंध भी बन गए थे। हालांकि, साल 2024 में जब सर्वजीत की शादी कैमूर में हुई और उसकी पत्नी अक्सर बेतिया आने लगी, तो सोनू के उसकी पत्नी से संबंध गहरे होने लगे।

See also  विद्युत तार टूटकर गिरने से ट्रैक्टर में लगी आग

Also Read : IPS की काली करतूत! 28 साल की एक्ट्रेस को 40 दिन रखा कैद, आंध्र प्रदेश में मचा हड़कंप!

जांच में यह भी पता चला है कि सितंबर 2024 में एक बार सर्वजीत ने सोनू को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। सर्वजीत ने सोनू को सख्त चेतावनी दी थी कि वह उसकी पत्नी से दूर रहे, लेकिन पुलिस के अनुसार, सोनू ने इस चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया और वह सर्वजीत की पत्नी से बातचीत करना जारी रखा।

शनिवार को, घटना वाले दिन जब दोनों सिपाही ड्यूटी के लिए तैयार हो रहे थे, तभी सोनू के मोबाइल पर सर्वजीत की पत्नी का फोन आ गया। अपनी पत्नी का कॉल सोनू के फोन पर देखकर सर्वजीत अपना आपा खो बैठा और उसने अपनी सर्विस रायफल इंसास से सोनू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि सोनू को सामने से कुल 11 गोलियां मारी गईं थीं, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई।

See also  उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों का सफर हुआ सस्ता, एसी बसों के किराए में 10% की कटौती

Also Read : कलयुगी बाप! अपनी ही बहू की इज्जत पर डाला डाका, बेटे ने किया पर्दाफाश!

हत्या के तुरंत बाद आरोपी सिपाही सर्वजीत को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, मृतक सोनू के परिजनों ने सर्वजीत द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से नकार दिया है और इसे पूरी तरह से झूठ पर आधारित बताया है। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। यह भी उल्लेखनीय है कि मृतक सोनू भी शादीशुदा था और उसकी पत्नी वन विभाग में कार्यरत है। उसके दो छोटे बच्चे भी हैं, जिन पर अब दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस घटना ने पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया है और सवाल उठ रहे हैं कि आखिर मामूली बातचीत को लेकर एक जवान इस हद तक कैसे जा सकता है।

See also  तेज रफ्तार बाईको मे आमने सामने से हुई टक्कर एक की मौत तीन गंभीर रूप से घायल

Also Read : 52 की ‘जवानी’, 25 का ‘दीवाना’: दादी ने पोते संग रचाई तीसरी शादी, पति बोला- मारने की थी साजिश!

 

See also  कोर्ट में हाजिर नहीं हुई कंगना रनौत, 9 जनवरी को होगा आदेश
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement