मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची। प्रेमी ने अपने मौसेरे भाई के साथ मिलकर युवक को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया और शव को सड़क हादसा दिखाने के लिए पड़ोसी जिले हाथरस के सिकंदराराऊ हाईवे किनारे फेंक दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के बाद महिला और उसके प्रेमी ने एटा में कोर्ट मैरिज भी कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपित पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि हत्या में शामिल प्रेमी का मौसेरा भाई अभी फरार है।
बिछवां थाना क्षेत्र के गांव सुन्नामई निवासी 35 वर्षीय समीर की पत्नी मीरा का अपने ससुराल वालों से विवाद हो गया था, जिसके बाद वह अपने पति और बच्चों के साथ मैनपुरी शहर के वंशीगोहरा मोहल्ले में किराए के मकान में रहने लगी थी।
30 मार्च को समीर अपने साले के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए बेवर क्षेत्र के नगरिया गांव गया था। वहां से घर लौटने की बात कहकर वह लापता हो गया। इसी दौरान उसकी पत्नी मीरा भी अचानक घर से गायब हो गई।

काफी तलाश के बाद भी जब समीर का कोई पता नहीं चला, तो उसकी भाभी राधा देवी ने 11 अप्रैल को कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो उन्हें पता चला कि 15 अप्रैल को समीर की पत्नी मीरा ने एटा जिले के थाना बागवाला क्षेत्र के लोहा बादशाहपुर गांव निवासी अपने प्रेमी रिंकू चौहान से एटा में कोर्ट मैरिज कर ली है। कोर्ट मैरिज के दौरान उन्होंने दो साल पहले मंदिर में भी शादी करने का उल्लेख किया था। इसके बाद पुलिस ने मीरा और उसके प्रेमी रिंकू चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पूरे हत्याकांड का राज खुल गया।
हत्या के बाद कर ली कोर्ट मैरिज
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में महिला और उसके प्रेमी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि रिंकू और मीरा के बीच प्रेम संबंध थे और दो साल पहले दोनों ने चोरी-छिपे मंदिर में शादी भी कर ली थी। समीर उनके रिश्ते में बाधा बन रहा था, इसलिए उन्होंने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
मीरा के कहने पर रिंकू अपने मौसेरे भाई नीलेश के साथ मिलकर 31 मार्च को समीर को कूलर और फ्रिज दिलाने के बहाने एटा ले गया। वहां दोनों ने मिलकर रात में उसे शराब पिलाई और फिर नीलेश ने पत्थर से समीर के सिर को कुचलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने समीर के शव को हाथरस के सिकंदराराऊ में हाईवे के किनारे फेंक दिया, ताकि यह एक सड़क हादसा लगे। पुलिस ने आरोपित पत्नी मीरा और उसके प्रेमी रिंकू चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि फरार आरोपित नीलेश की तलाश जारी है।
सात साल पहले इंस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में रिंकू और मीरा ने बताया कि सात साल पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से उनकी दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ने के बाद उनके बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए। समीर पहले केरल में नौकरी करता था, लेकिन कुछ दिनों से वह घर पर ही आकर रहने लगा था, जिससे मीरा और रिंकू को मिलने में परेशानी हो रही थी। इसी वजह से मीरा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची।
अज्ञात में हुआ था समीर के शव का अंतिम संस्कार
एक अप्रैल को सिकंदराराऊ में हाईवे किनारे पुलिस को एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। शिनाख्त के लिए शव को 72 घंटे तक मोर्चरी में रखा गया, लेकिन पहचान न होने पर पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की सिर कुचलकर हत्या की पुष्टि हुई थी। इस मामले में मृतक की भाभी ने एसपी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। कोतवाली पुलिस ने जब सिकंदराराऊ पुलिस से संपर्क कर अज्ञात शव की फोटो मंगवाकर परिजनों को दिखाई, तब परिजनों ने शव की पहचान समीर के रूप में की। अपने बेटे की दर्दनाक मौत की खबर सुनकर मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
Tags:
