अलीगढ़: थाना लोधा इलाके के चिकावटी हाईवे रोड पर दबंगों द्वारा दलित युवकों के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है। आरोप है कि दबंगों ने दलित युवकों को नंगा कर बीच सड़क पर गिरा-गिरा कर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लाठी-डंडे लिए दबंग एक दलित युवक को बुरी तरह से पीट रहे हैं, जिससे वह अधमरा हो गया। इस मारपीट में कुल तीन दलित युवकों को गंभीर चोटें आई हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पीड़ितों की मदद करने के बजाय उल्टा तीनों घायल दलित युवकों को ही थाने में बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि देर शाम दबाव में आकर पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच फैसला करा दिया और पिटने वाले तीनों युवकों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई।