झांसी: श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में टैबलेट वितरण कार्यक्रम संपन्न

Pradeep Yadav
3 Min Read
झांसी: श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में टैबलेट वितरण कार्यक्रम संपन्न

झांसी। (सुल्तान आब्दी)। झांसी क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में आज टैबलेट वितरण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम संस्थान के मुख्य सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) श्रीमती रमा आर.पी. निरंजन गरिमामयी उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रबंधक डॉ. सत्येंद्र प्रताप सिंह ने की। इस अवसर पर बी.फार्मा और डी.फार्मा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संकल्पित युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट फोन वितरित किए गए।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ देव पूजन और संस्थान की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मधुर देव स्तुति गायन के साथ हुआ। इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती रमा आर.पी. निरंजन का आत्मीय स्वागत किया गया और संस्थान की छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संस्थान के प्रबंधक डॉ. सत्येंद्र प्रताप सिंह ने संस्थान का परिचय दिया और उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम योजना की सराहना की। उन्होंने अपने प्रेरक वक्तव्य के माध्यम से छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित किया।

See also  High Security Alert : प्रगति मैदान से भारतीय ध्वज हटाकर खालिस्तानी झंडा लहराने की मिली धमकी

फार्मेसी संकाय के छात्र-छात्राओं को टैबलेट फोन वितरित करते हुए मुख्य अतिथि एमएलसी श्रीमती रमा आर.पी. निरंजन ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की युवा उत्थान योजना के तहत आप सभी को जो टैबलेट प्रदान किए जा रहे हैं, उससे आप प्रदेश को अग्रणी और उत्तम प्रदेश बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के उस स्वप्न को साकार करने का आह्वान किया, जिसमें भारत को विश्व गुरु बनाना और भारतीय युवाओं को प्रत्येक क्षेत्र में सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाना निहित है। उन्होंने छात्रों से सरकार के लक्ष्य, जिसमें युवा सशक्तिकरण और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना शामिल है, को इन स्मार्टफोन का सकारात्मक उपयोग करके साकार करने और अपने गांव से लेकर अपने राष्ट्र तक सभी का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखने के लिए प्रयत्नशील रहने का आग्रह किया।

See also  नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) पर ,जयवीर चौधरी ने दी प्रतिक्रिया

कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्राचार्य डॉ. सीमान्त शर्मा ने उपस्थित मुख्य अतिथि, समस्त छात्र-छात्राओं और संस्थान के कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थान में संचालित फार्मेसी संकाय, शिक्षा संकाय और आई.टी.आई. संकाय के शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। यह टैबलेट वितरण कार्यक्रम निश्चित रूप से विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा में तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

See also  नवागत थाना प्रभारी की सक्रियता से चौबीस घण्टे में ही लूट की घटना का हुआ खुलासा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement