झांसी, सुल्तान आब्दी: आज झांसी जनपद में प्रशिक्षणाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक (IPS) शिवम आशुतोष का व्यवहारिक प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इसके पश्चात, वे अपने अगले प्रशिक्षण चरण के लिए जनपद से प्रस्थान कर गए। इस अवसर पर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने शिवम आशुतोष के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी।
विदाई समारोह में जनपद के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी नगर स्नेहा तिवारी, क्षेत्राधिकारी सदर श्री लक्ष्मीकान्त गौतम, क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर रामवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी मोठ देवेन्द्र नाथ मिश्र, क्षेत्राधिकारी टहरौली अजय कुमार श्रोतीय, क्षेत्राधिकारी गरौठा सुश्री असमा वकार और पुलिस उपाधीक्षक प्रज्ञान अनिल कुमार पाण्डेय आदि शामिल थे।
सभी अधिकारियों ने शिवम आशुतोष को उनके सफल प्रशिक्षण के लिए बधाई दी और उनके आगामी करियर के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं।