यूपी में अगले 72 घंटे का अलर्ट: 36 जिलों में आंधी-तूफान, 72 में बिजली गिरने के साथ बारिश की आशंका

BRAJESH KUMAR GAUTAM
4 Min Read

लखनऊ: पश्चिमी विक्षोभ के लगातार प्रभाव के कारण उत्तर प्रदेश के मौसम में अस्थिरता बनी हुई है। पिछले चार-पांच दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं, साथ ही बादल गरज रहे हैं और बिजली गिर रही है।

रविवार को सोनभद्र जिले में जोरदार बारिश हुई, और बिजली गिरने की घटनाओं में कई मवेशियों की जान चली गई। सोनभद्र में 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त, वाराणसी में 9 मिलीमीटर और गाजीपुर सहित अन्य कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई।

मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को भी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश, बिजली गिरने और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है।

See also  दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

यूपी के 36 जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में मौसम विभाग ने आंधी-तूफान की संभावना जताई है।

यूपी के 72 जिलों में बिजली गिरने की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में मौसम विभाग ने बिजली गिरने की संभावना जताई है।

See also  समूचे विश्व में होनी चाहिए राम राज्य की स्थापना : गिरीशानंद सरस्वती महाराज

यूपी के 26 जिलों में चलेंगी तेज झोंकेदार हवाएं

प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद में मौसम विभाग ने तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई है।

लखनऊ का मौसम

लखनऊ में रविवार को दिन भर तेज हवाएं चलती रहीं और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। शाम को काले बादल छा गए और जोरदार हवाएं चलीं। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को लखनऊ में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। दिन में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है। अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

यूपी का सबसे गर्म जिला

रविवार को भी उत्तर प्रदेश का बांदा जिला सबसे अधिक गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य है।

See also  हाथरस: श्याम नगर गोलीकांड में नया मोड़, मृतक सिपाही समेत सात पर सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अगले 72 घंटों तक कुछ इलाकों में बारिश और कुछ जगहों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। उन्होंने यह भी बताया कि 72 घंटे बाद मौसम साफ होने लगेगा और अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जाएगी।

See also  यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के चलते हुआ बड़ा हादसा, तीन कैंटर चालकों की हुई दर्दनाक मौत
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement