ब्लैक आउट क्या है ?
मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैक आउट भी किया जाएगा, इस मॉक ड्रिल के दौरान रात्रि 8:00 बजे से कटेहरी में कुछ समय के लिए ब्लैक आउट यानी पूरी तरह से अंधेरा कर दिया जाएगा | इसका मतलब है कि इस दौरान सभी को घरों, संस्थाओं और सड़कों की लाइटें बंद करनी होगी | ताकि दुश्मन की नजरों से बचा जा सके | इसके साथ ही चेतावनी के तौर पर सायरन बजाए जाएंगे, सायरन सुनते ही लोगों को सतर्क होकर सुरक्षित स्थानों, सुरक्षित कमरे में चले जाना होगा या खुले स्थान से दूर रहना होगा | थानाध्यक्ष अहिरौली की तरफ से कटेहरी बाजार के सभी निवासियों से इसमें सहयोग की अपील की गई है |