आगरा: वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर ट्रांसयमुना थाना पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। बुधवार दोपहर टेढ़ी बगिया चौराहे से शुरू हुए इस अभियान में 100 फुटा रोड और हाथरस रोड तक सड़कों पर अवैध रूप से कब्जा जमाए दुकानदारों को निशाना बनाया गया। पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही अतिक्रमणकारी दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर रखा सामान आनन-फानन में अंदर करते दिखे।

क्राइम इंस्पेक्टर निरंजन सिंह सिरोही के नेतृत्व में दोपहर करीब 12 बजे टेढ़ी बगिया चौराहे से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया। पुलिस टीम ने सड़कों पर लगे ठेलों, ठेलियों और पान के खोखों को हटवाकर सर्विस रोड को खाली कराया। इस दौरान कई दुकानदारों को सख्त चेतावनी भी दी गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखना पुलिस की प्राथमिकता है और इसके लिए नियमित रूप से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस सख्ती से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। देखना होगा कि इस अभियान का सड़कों पर कितना स्थायी असर होता है।
