सादगी से मनाया श्री नारायण सनातन सेवा समिति का स्थापना दिवस, देश के हालातों पर चिंता व्यक्त

Honey Chahar
2 Min Read
सादगी से मनाया श्री नारायण सनातन सेवा समिति का स्थापना दिवस, देश के हालातों पर चिंता व्यक्त

आगरा: श्री नारायण सनातन सेवा समिति की बहनों ने आज अपने स्थापना दिवस को मौजूदा देश के संवेदनशील हालातों को देखते हुए अत्यंत सादगीपूर्ण ढंग से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विघ्नहर्ता भगवान गणेश की वंदना के साथ सुंदरकांड के पाठ से हुआ। इसके पश्चात समिति की स्थापना के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 111 दीपक जलाकर भव्य महा आरती की गई और भगवान से देशवासियों के कल्याण एवं विश्व शांति के लिए प्रार्थना की गई।

समिति की संस्थापिका सिंधु राजेश गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान में देश में जिस प्रकार युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं, ऐसे में कभी भी कुछ अप्रिय घटित हो सकता है। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे सीमा पर देश की रक्षा में जुटे वीर जवानों के लिए कुछ समय निकालकर अवश्य प्रार्थना करें। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि हमारे देश का सक्षम नेतृत्व हर परिस्थिति में इस संकट से भी हमें सुरक्षित निकालकर ले जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सभी बहनों ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए भावभीनी प्रार्थना की।

See also  मानवता शर्मसार! नवजात का शव नोचते मिले कुत्ते, अस्पताल से फेंकने की आशंका

मासिक बैठक के दौरान समिति की सदस्यों ने गर्मी की अधिकता को देखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया कि सभी बहनें अपने घरों की छतों पर पक्षियों के लिए दाना और पानी के पात्र अवश्य रखेंगी, ताकि बेजुबान प्राणियों को इस भीषण गर्मी में कुछ राहत मिल सके।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी बहनों का लक्ष्मी सिकरवार एवं कुसुम गुप्ता ने आत्मीयता से आतिथ्य सत्कार किया। इस अवसर पर सोमवती गुप्ता, अनीता सान्याल, रेखा गुप्ता, उज्जवला सिंह, माधुरी गुप्ता, सपना अग्रवाल, इंदिरा अग्रवाल, राजेश्वरी गुप्ता, सुशीला अग्रवाल, निर्मल सोनी, नीलम, शशि सक्सेना, कीर्ति गुप्ता, विजयलक्ष्मी, मेघना, पूजा, अलका, प्रीति, कांता, कमलेश, नेहा, रेनू, संध्या आदि सहित बड़ी संख्या में सदस्याएं उपस्थित रहीं।

See also  अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर सेमिनार संपन्न: इंसानी अधिकारों की शुरुआत मां के पेट से होती है - प्रोफ़ेसर एए सैय्यद

 

See also  आगरा सहित यूपी के 19 रेलवे स्टेशनों का पीएम मोदी ने किया वर्चुअली उद्घाटन: सीएम योगी ने बताया 'नए भारत का प्रतीक'
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement