आगरा: खेरागढ़ में दलित पीड़िता के परिवार को सांसद राजकुमार चाहर ने दी ₹1 लाख की आर्थिक सहायता

Sumit Garg
2 Min Read

खेरागढ़ (आगरा): खेरागढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 17 अप्रैल को 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के अपहरण और दुष्कर्म की घटना के बाद पीड़ित परिवार को सहायता देने का सिलसिला जारी है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर 21 अप्रैल को जेल भेज दिया था।

घटना के बाद वाल्मीकि समाज के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे स्थानीय सांसद राजकुमार चाहर ने पीड़ित परिवार का हालचाल जाना था और पीड़िता के लिए अपनी निजी निधि से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। इसी क्रम में आज शनिवार को सांसद राजकुमार चाहर खेरागढ़ में वाल्मीकि समाज की पीड़ित बालिका के घर पहुंचे और उन्होंने पीड़िता को एक लाख रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया। सांसद चाहर ने बताया कि यह धनराशि बिटिया के बालिग होने पर उसके विवाह के समय काम आएगी, जिसके लिए इन रुपयों की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) कराई जाएगी।

See also  आगरा के तिरंगा चौक पर 2704 दिनों से जारी है राष्ट्रगान और ध्वजारोहण की अविस्मरणीय परंपरा!

इसके अतिरिक्त, सांसद राजकुमार चाहर ने पीड़ित परिवार के पालन-पोषण के संबंध में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) ऋषिराव से भी बातचीत की। वहीं, खेरागढ़ के चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने पीड़िता की आगामी शिक्षा के खर्च को वहन करने की जिम्मेदारी ली है।

इस दौरान पूर्व विधायक महेश गोयल, एसडीएम ऋषिराव, नायब तहसीलदार विनोद कुमार, जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर पाराशर, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश गर्ग, मोहन गोयल, राजीव जैन, राजू लवानिया, हरीश त्यागी, एसएसआई हरेंद्र कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। सभी ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सांसद राजकुमार चाहर के इस कदम की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

See also  सास-दामाद की प्रेम कहानी में नया मोड़; सास बोली नहीं जाउंगी पति संग, दामाद के साथ रहने की जिद बरकरार

 

See also  Etah News : अधूरा पड़ा आवास, लाभार्थी को नहीं मिली दूसरी किस्त
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement