बाल-बाल बचे कंगारू क्रिकेटर! भारत के मिसाइल हमले से कुछ घंटे पहले छोड़ा था पाक एयरबेस

Pradeep Yadav
4 Min Read
बाल-बाल बचे कंगारू क्रिकेटर! भारत के मिसाइल हमले से कुछ घंटे पहले छोड़ा था पाक एयरबेस

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब खेलों पर भी दिखने लगा है। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 को इसी तनाव के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बाकी बचे 8 मैचों को दुबई में आयोजित कराना चाहता था, लेकिन अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इसकी मेजबानी करने से इनकार कर दिया।

टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद PSL में हिस्सा लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों को तुरंत संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ले जाया गया, जहां से उन्होंने अपने-अपने देशों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट्स पकड़ीं। अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, एश्टन टर्नर और मिच ओवेन एक बड़े खतरे से बाल-बाल बच गए। ये सभी खिलाड़ी भारत के मिसाइल हमले से कुछ ही घंटे पहले पाकिस्तान से रवाना हुए थे।

See also  IND vs NZ: न्यूजीलैंड सीरीज से बिना खेले ही बहार हुआ ये खिलाडी, बहुत गलत किया दिग्गजों ने, जानिए क्या है वजह

शनिवार (10 मई) की सुबह इन क्रिकेटरों ने रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस से उड़ान भरी थी। यह वही एयरबेस है जिस पर भारत ने कुछ ही घंटों बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए मिसाइल हमला किया था। भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की थी। राहत की बात यह रही कि खिलाड़ी, अधिकारी और प्रसारक दल के सदस्य लगभग तीन घंटे पहले ही UAE के लिए चार्टर्ड प्लेन से रवाना हो चुके थे। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पहले ही ऑस्ट्रेलिया लौट चुके थे और इस फ्लाइट में शामिल नहीं थे।

रिपोर्ट में सीन एबॉट और बेन ड्वारशुइस के मैनेजर पीटर लोविट के हवाले से कहा गया है, ‘सीन और बेन अब दुबई में आकर राहत महसूस कर रहे हैं। वे सिडनी वापस जाने की तैयारी करते हुए एक होटल में रुके हैं। पिछले 24 घंटे सभी खिलाड़ियों के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण रहे। पीएसएल के आयोजकों ने खिलाड़ियों को मुश्किल परिस्थितियों में पाकिस्तान से जल्दी से जल्दी बाहर निकालने की पूरी कोशिश की।’

See also  भारतीय क्रिकिटेर जिन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्रियों से रचाया व्याह

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान के सैन्य मुख्यालय के पास और इस्लामाबाद से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित नूर खान एयरबेस पर हुआ हमला काफी भयावह था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भारत के मिसाइल हमले के बाद एयरबेस से धुआं और लपटें उठ रही थीं, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया था।

भारत ने दिया पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। इस कायराना हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और 8 और 9 मई को उसने भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमलों का प्रयास किया, जिसे भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया था और जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया था।

See also  टी20 विश्वकप : आयरलैंड ने दो बार की विजेता वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर सुपर-12 में प्रवेश किया

हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई (शनिवार) को सीजफायर का ऐलान हुआ था, लेकिन पाकिस्तान ने इस समझौते का भी उल्लंघन किया। इस हरकत के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी।

See also  पर्थ का किला टूटा: बुमराह की कप्तानी में 16 साल बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराकर रचा इतिहास
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement