सीजफायर का असर: शेयर बाजार में बंपर उछाल, सेंसेक्स 2200 अंक चढ़ा!

Gaurangini Chaudhary
Gaurangini Chaudhary - Content writer
1 Min Read

मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया। बाजार में आई भारी तेजी के चलते सेंसेक्स 2200 अंक चढ़कर 81,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी लगभग 700 अंकों की तेजी देखी गई है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी का माहौल है। अदानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक समेत 17 कंपनियों के शेयरों में 4.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, सन फार्मा एकमात्र ऐसी कंपनी रही जिसके शेयर बाजार में 5.5% तक गिरे हैं।

See also  Ola Electric's का धमाकेदार 72-घंटे का Rush Sale: अद्भुत छूटें और लाभ!

निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 में तेजी का रुख बना हुआ है। एनएसई के इंटरनेशनल एक्सचेंज पर ट्रेड होने वाला गिफ्ट निफ्टी भी लगभग 750 अंक ऊपर 24,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा, बीएसई का स्मॉल कैप इंडेक्स 1678 अंक से ज्यादा बढ़कर 48,420 पर कारोबार कर रहा है।

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने से निवेशकों का सेंटिमेंट मजबूत हुआ है, जिसके चलते बाजार में यह तेजी देखने को मिल रही है।

 

See also  रिटायरमेंट के बाद हर महीने मिलेगी 20,000 की पेंशन: आज से शुरू करें निवेश!
Share This Article
Content writer
Follow:
Passionate about storytelling and journalism. I provide well-researched, insightful and engaging content here.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement