आगरा: कैंट और शहीद नगर के भाई-बहन ने लहराया सफलता का परचम, यूपी और सीबीएसई बोर्ड में किया टॉप!

Faizan Khan
Faizan Khan - Journalist
2 Min Read
आगरा: कैंट और शहीद नगर के भाई-बहन ने लहराया सफलता का परचम, यूपी और सीबीएसई बोर्ड में किया टॉप!

आगरा: आगरा कैंट के मुस्तफा क्वार्टर और शहीद नगर जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है। यहां रहने वाले दो सगे भाई-बहनों ने अपनी मेहनत और लगन से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ है। फिजा वारसी, जो मुस्तफा क्वार्टर की निवासी हैं, ने यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वहीं, उनके बड़े भाई फैजान अहमद, निवासी शहीद नगर, ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 88% अंकों के साथ अपने विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल कर यह गौरवपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है।

See also  आगरा से लखनऊ रवाना हुए नवचयनित पुलिस अभ्यर्थी, DCP ट्रैफिक ने संभाली व्यवस्था की कमान

दोनों ही प्रतिभाशाली भाई-बहनों ने अपने-अपने विद्यालयों में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

फिजा वारसी ने एस डी आई कुबेरपुर विद्यालय से हाई स्कूल की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वहीं, उनके भाई फैजान अहमद ने वेलम गार्डन हाई स्कूल इंदिरापुरम से कॉलेज टॉप कर यह शानदार सफलता हासिल की है।

इन दोनों मेधावी छात्र-छात्राओं की इस असाधारण उपलब्धि पर उनके परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्हें लगातार बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं, और सभी ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया है। फैजान अहमद के पिता लोको पायलट के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। अपने बच्चों की इस शानदार सफलता पर दोनों ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

See also  निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में संवैधानिक अधिकार यात्रा पहुँची आगरा, मछुआ समाज आरक्षण को लेकर बढ़ा उत्साह
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान खान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement