गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के लोनी स्थित कोयल एनक्लेव आवासीय योजना में जल्द ही एक भव्य ‘रामायण थीम पार्क’ का निर्माण होने जा रहा है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम कर रहा है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 22.26 करोड़ रुपये है। यह पार्क 5.61 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा और इसका उद्देश्य आधुनिक तकनीक के साथ भारतीय सांस्कृतिक विरासत का अनूठा संगम प्रस्तुत करना है।
आधुनिकता और संस्कृति का अद्भुत मेल
इस थीम पार्क में आगंतुकों को रामायण की गाथा को एक नए और रोमांचक तरीके से अनुभव करने का अवसर मिलेगा। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पार्क में फाइव-डी मोशन चेयर थिएटर, मिरर हाउस, होलोग्राफिक प्रोजेक्शन और लाइट एंड साउंड शो जैसी आधुनिक तकनीकें होंगी। इसके साथ ही, रामायण के प्रमुख पात्रों की 15 मूर्तियां और कुल 45 कलात्मक प्रतिष्ठान भी स्थापित किए जाएंगे, जो पार्क की शोभा बढ़ाएंगे।
निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में, तीन एजेंसियां पात्र
रामायण थीम पार्क के विकास, संचालन और रख-रखाव के लिए निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बुधवार को जीडीए सभागार में चार में से तीन पात्र एजेंसियों – टेमफ्लो सिस्टम्स, आरके एंटरप्राइजेज और पैन इंटेलीकॉम – ने अपनी तकनीकी प्रस्तुतियां दीं। चयनित एजेंसी को परियोजना के तहत 10 वर्षों तक पार्क के संचालन और अनुरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। निविदा के लिए 50 लाख रुपये की अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) और 11,800 रुपये का निविदा शुल्क निर्धारित किया गया था।
गाजियाबाद को मिलेगा नया पर्यटन स्थल, बच्चों के लिए विशेष महत्व
इस परियोजना के पूरा होने के बाद गाजियाबाद को न केवल एक नया और आकर्षक पर्यटन स्थल मिलेगा, बल्कि यह सांस्कृतिक जागरूकता को भी बढ़ावा देगा। यह पहल विशेष रूप से बच्चों में रामायण से जुड़े मानवीय मूल्यों और नैतिक शिक्षा के विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। उम्मीद है कि यह पार्क आने वाले समय में गाजियाबाद के लिए एक प्रमुख आकर्षण केंद्र बनेगा और लोगों को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जोड़ेगा।