कौशांबी, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक युवक की हत्या और कुएं में मिले सड़े-गले शव के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मृतक की पहचान डोडापुर गांव निवासी श्रवण कुमार के रूप में हुई है। इस हत्याकांड में पुलिस ने एक महिला और उसके जीजा को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि श्रवण के महिला और उसकी बहन दोनों के साथ अवैध संबंध थे, और वारदात के वक्त वह इन दोनों बहनों के साथ आपत्तिजनक हालत में था।
अवैध संबंधों का खूनी अंत
कौशांबी के एसपी राजेश कुमार के मुताबिक, श्रवण कुमार 2 अप्रैल से ही लापता था। काफी तलाश के बाद भी जब उसकी कोई खबर नहीं मिली, तो उसके भाई गौतम बुद्ध ने 9 अप्रैल को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी बीच, 14 अप्रैल को कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग गांव के जंगल में स्थित एक पुराने कुएं से उसका सड़ा-गला शव बरामद हुआ।
पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद जब मामले की गहनता से जांच की, तो परतें खुलने लगीं। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला और उसके जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि श्रवण के दो सगी बहनों के साथ अवैध संबंध थे, और ये दोनों बहनें शादीशुदा हैं।
रंगे हाथों पकड़े जाने पर घोंटा गला
पुलिस के अनुसार, वारदात के दिन श्रवण ने इन दोनों महिलाओं को फोन कर जंगल में मिलने बुलाया था। संयोगवश, उसी समय एक बहन का पति रमेश भी अपनी ससुराल आया हुआ था और उसने अपनी पत्नी की श्रवण से फोन पर हो रही बातचीत सुन ली। बातचीत सुनने के बाद, जब दोनों बहनें श्रवण से मिलने निकलीं, तो रमेश भी उनका पीछा करते हुए जंगल पहुंच गया।
जंगल में रमेश ने अपनी पत्नी और साली को श्रवण के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद, आरोपी रमेश ने श्रवण को दबोच लिया और अपनी साली के साथ मिलकर उसका गला घोंट दिया। वारदात के दौरान आरोपी रमेश की पत्नी मौके से भाग गई थी।
शव कुएं में फेंका, मोबाइल कॉल डिटेल से खुला राज़
हत्या के बाद, आरोपी रमेश और उसकी साली ने मिलकर शव को घसीटा और पास के एक कुएं में फेंक दिया। फिर वे मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, जब मामले की जांच शुरू हुई, तो श्रवण के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल में उसकी आखिरी बातचीत आरोपी महिला से पाई गई। इसके बाद, पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। महिला की निशानदेही और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने मुख्य आरोपी रमेश को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही सभी तथ्य सामने आएंगे।