एटा नगर पालिका में मचा घमासान: दर्जनों सभासदों ने घेरा DM कार्यालय, प्रभारी EO को हटाने की मांग तेज #EtahNagarPalika #DMOffice

Pradeep Yadav
4 Min Read
एटा नगर पालिका में मचा घमासान: दर्जनों सभासदों ने घेरा DM कार्यालय, प्रभारी EO को हटाने की मांग तेज #EtahNagarPalika #SabhasadProtest #DMOffice

एटा: एटा नगर पालिका परिषद में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। नगर की बिगड़ती साफ-सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों में कथित सुस्ती को लेकर सभासदों का गुस्सा फूट पड़ा है। सोमवार को सभासद संघ के बैनर तले एकजुट हुए दर्जनों सभासदों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रभारी अधिशासी अधिकारी (EO) को तत्काल हटाने की मांग की। इस दौरान सभासदों ने जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें उन्होंने अपनी grievances विस्तार से बताईं।

स्थाई EO की नियुक्ति में देरी से भड़का आक्रोश

एटा नगर पालिका परिषद के सभासद संघ के अध्यक्ष कफील अहमद ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि वर्ष 2024 बीत जाने के बावजूद भी एटा को एक स्थाई अधिशासी अधिकारी नहीं मिल पाया है। वर्तमान में, एसडीएम वेदप्रिय आर्य को प्रभारी EO का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सभासदों का आरोप है कि एसडीएम वेदप्रिय आर्य, जो कि प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहते हैं, को नगर पालिका के दैनिक कार्यों और योजनाओं की पर्याप्त जानकारी नहीं है। इसके चलते नगर में साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और विकास कार्य भी ठप पड़े हैं।

See also  Agra News: यमुना आरती स्थल पर विश्व नदी दिवस का आयोजन

प्रभारी EO पर लगाया वार्डों से अनजान रहने का आरोप

सभासदों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभारी EO को नगर के विभिन्न वार्डों और मोहल्लों की भौगोलिक स्थिति और समस्याओं की भी जानकारी नहीं है। इसके कारण जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण नहीं हो पा रहा है और नागरिकों में भारी असंतोष व्याप्त है। उन्होंने आगामी बरसात के मौसम का हवाला देते हुए कहा कि यदि जल्द ही स्थाई EO की नियुक्ति नहीं की जाती है, तो जलभराव और अन्य मौसमी बीमारियों से निपटने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, नगर के हित में एक पूर्णकालिक और अनुभवी अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति अत्यंत आवश्यक है।

See also  नामचीन मिष्ठान विक्रेताओं के यहां छापा, खाद्य विभाग ने गोदाम से लिए नमूने, मिष्ठान विक्रेताओं में हड़कंप

DM ने दिया समस्या के समाधान का आश्वासन

अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे सभासदों ने जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह से विस्तारपूर्वक अपनी समस्याएं रखीं। जिलाधिकारी ने सभी सभासदों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द ही उचित समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को गंभीरता से लेंगे और नगर पालिका के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।

प्रदर्शन में शामिल रहे प्रमुख सभासद

इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सभासद शामिल हुए, जिन्होंने एक स्वर में प्रभारी EO को हटाने और स्थाई नियुक्ति की मांग का समर्थन किया। प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वाले सभासदों में फरहान हसन, सरोज कुमारी, हेमलता कुमारी, शाइस्ता, बिना पचौरी, पुष्पेंद्र कुशवाहा, आकाश चौहान और अनुज जैन शामिल थे। इन सभी ने नगर के विकास और नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर आवाज उठाई।

See also  सिपाही भर्ती परीक्षा: एडमिट कार्ड में सनी लियोनी की फोटो लगाने वाले की तलाश शुरू

अब देखना यह होगा कि जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं और एटा नगर पालिका को कब तक एक स्थाई अधिशासी अधिकारी मिल पाता है। नगर के नागरिक और सभासद दोनों ही जल्द ही सकारात्मक परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं।

See also  संजय कुमार सक्सेना अध्यक्ष और रामकुमार शर्मा सचिव बने
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement