Mathura News: रिफाइनरी थाना क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार जोरों पर, पुलिस की मिलीभगत का आरोप

Komal Solanki
2 Min Read
Mathura News: रिफाइनरी थाना क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार जोरों पर, पुलिस की मिलीभगत का आरोप

मथुरा, उत्तर प्रदेश, विनीत उपाध्याय। कान्हा की नगरी मथुरा में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार बेखौफ और जोर-शोर से चल रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों की कथित मिलीभगत के चलते ना कोई रोक है और ना कोई टोक। दिन हो या रात, गांव हो या कस्बा, जनपद और विशेष रूप से रिफाइनरी थाना क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन थाना पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से जारी है।

शाम ढलते ही मिट्टी से भरे ट्रैक्टर और डम्फर गांवों में धूल के बादल उड़ाते और शोर मचाते हुए नजर आते हैं। जगह-जगह हो रहे इस अवैध खनन के कारण खनन माफिया रात-दिन खुदाई कर लाखों रुपये की मिट्टी बेच रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस पर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है।

See also  उद्यान व कृषि मंत्री ने जनपद के किसानों का आलू निर्यात को भेजा

नुकसान झेल रहे ग्रामीण

रिफाइनरी थाने के आसपास के गांवों में यह खनन आए दिन चलता रहता है। जेसीबी से मिट्टी खोदी जाती है, जिसके कारण गांव की नई बनी सड़कें टूटने लगी हैं। इन सड़कों पर इस कदर गड्ढे हो गए हैं कि यहां से लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। इसके अलावा, मिट्टी उड़ने के कारण लोग अब बीमार भी होने लगे हैं, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार शिकायतें होने के बावजूद भी मिट्टी कारोबारियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे अवैध खनन करने वाले माफियाओं के हौसले और बुलंद हो गए हैं। इस स्थिति ने स्थानीय निवासियों में भारी रोष पैदा कर दिया है और वे प्रशासन से इस अवैध कारोबार पर तुरंत लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं।

See also  नवीन परती की जमीन को खेरागढ़ एसडीएम ने कराया कब्जा मुक्त, ग्राम प्रधान के साथ करवाया वृक्षारोपण

 

See also  आंगनबाड़ी केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं का सुदृढीकरण को लेकर हुआ गोष्ठी का आयोजन
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement