भदोही, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के भदोही में प्रेम विवाह करने वाले एक नवविवाहित जोड़े ने मंगलवार रात उस समय खौफनाक कदम उठा लिया, जब उनके परिवार ने इस रिश्ते को कबूल करने से इनकार कर दिया। कोर्ट से शादी करने के बाद जैसे ही पति अपनी पत्नी को घर लेकर आया, परिजनों ने उन्हें ऐसी बात कही कि दोनों सीधे रेलवे स्टेशन जा पहुंचे और तेज रफ्तार ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इस दर्दनाक हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है और उसका अस्पताल में इलाज जारी है।
यह हृदय विदारक घटना मंगलवार रात उत्तर रेलवे के कंधिया रेलवे क्रॉसिंग के पश्चिमी छोर पर हुई। जानकारी के अनुसार, विजय यादव (25) और काजल (24), दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। उनका परिवार दूसरी जाति और पड़ोस का मामला होने के कारण इस रिश्ते को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था। ऐसे में विजय और काजल वाराणसी के कपसेठी में किराए के कमरे में रहते थे, जहां विजय ऑटो चलाता था।
मंगलवार को दोनों ने कोर्ट मैरिज की और सीधे अपने गांव मई सोनहर पहुंचे। हालांकि, परिजनों ने उनके रिश्ते को कबूल करने से साफ इनकार कर दिया और उन्हें गांव छोड़कर जाने को कहा। इस अस्वीकृति से आहत होकर, दोनों कंधिया रेलवे फाटक के पास पहुंचे और ट्रेन के आगे कूद गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे दोनों एक ऑटो से कंधिया रेलवे फाटक पर पहुंचे। ऑटो को सड़क किनारे खड़ा कर वे फाटक के पश्चिमी छोर पर करीब 50 मीटर दूर रेलवे लाइन किनारे चले गए। इसी बीच, किसी गाड़ी के आने पर दोनों ने उसके सामने छलांग लगा दी, जिससे वहां हड़कंप मच गया।
पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि युवती काजल के दोनों पैर कट गए हैं और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक विजय यादव का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है, लेकिन देर रात तक परिवार का कोई भी सदस्य घटनास्थल या अस्पताल नहीं पहुंचा था। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
