एटा, उत्तर प्रदेश। एटा जिले की कोतवाली जलेसर क्षेत्र अंतर्गत गांव महानमई में बुधवार देर रात आए तेज आंधी-तूफान के कहर से एक बड़ा हादसा हो गया। तूफान के कारण एक घर का टिन शेड और दीवाल गिर गई, जिससे एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित आठ लोग दब गए। इस घटना में बच्चों सहित छह लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) जलेसर में भर्ती कराया गया है।
एसडीएम ने घायलों का लिया हालचाल

सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी (SDM) सुश्री भावना विमल ने तत्काल संज्ञान लिया और आवश्यक कार्यवाही करने के लिए उचित निर्देश दिए। आज (गुरुवार) सुबह स्वयं उपजिलाधिकारी सुश्री भावना विमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर पहुंचीं और सभी घायलों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी डॉक्टरों से ली। उन्होंने घायलों को देखकर उनका हाल-चाल भी जाना।
See Video:
बताया गया है कि इस हादसे में घायल हुए सभी लोग एक ही परिवार के दलित समाज से हैं। घायलों में कुन्दन (12 वर्ष) पुत्र सुरेश, काजल (22 वर्ष) पुत्री सुरेश, साइन (3 वर्ष) पुत्री चंद्रशेखर, सर्वेश (50 वर्ष) पत्नी सुरेश, सरिता (24 वर्ष) पत्नी आकाश और आकाश (26 वर्ष) पुत्र सुरेश शामिल हैं।

