सीएम सलाहकार अवनीश अवस्थी का बड़ा बयान: “जब तक प्राथमिक शिक्षा मजबूत नहीं, कौशल विकास सिर्फ कागज़ों पर!”

Sumit Garg
4 Min Read
सीएम सलाहकार अवनीश अवस्थी का बड़ा बयान: "जब तक प्राथमिक शिक्षा मजबूत नहीं, कौशल विकास सिर्फ कागज़ों पर!"

झांसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने झांसी में आयोजित एक समीक्षा बैठक में शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक प्रारंभिक शिक्षा मजबूत नहीं होगी, तब तक कौशल विकास में वास्तविक प्रगति संभव नहीं है। अवस्थी ने मुख्यमंत्री की इस प्रतिबद्धता को दोहराया कि बुनियादी शिक्षा और कौशल विकास को मजबूत करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

निपुण भारत मिशन पर विशेष जोर

अवनीश अवस्थी ने छात्र परिणामों में सुधार की तात्कालिक आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों में प्रारंभिक कक्षाओं में सार्वभौमिक मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त करना ‘निपुण भारत मिशन’ का प्रमुख उद्देश्य है। इस मिशन का लक्ष्य कक्षा 3 तक के सभी बच्चों में पढ़ने, लिखने और संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की अपेक्षित योग्यता हासिल कराना है। निपुण भारत योजना को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता के ज्ञान को छात्रों में विकसित करने के लिए एक सक्षम वातावरण का निर्माण करना है।

See also  Wolf Attacks in Uttar Pradesh: A Call for Conservation

बैठक की शुरुआत निपुण स्कूलों की वर्तमान स्थिति और अब तक हुई सीमित प्रगति पर चर्चा के साथ हुई। मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने निपुण भारत योजना के माध्यम से शिक्षा सुधार में किए जा रहे प्रयासों की प्रस्तुति देते हुए बताया कि वर्ष 2026-27 तक प्रत्येक बच्चे को तीसरी कक्षा के अंत तक पढ़ने, लिखने और अंकगणित को सीखने की क्षमता प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना का कार्यान्वयन स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा जनपद में लगातार किया जा रहा है और यह स्कूली शिक्षा कार्यक्रम समग्र शिक्षा का एक हिस्सा है। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए जनपद में जिला-ब्लॉक-स्कूल स्तर पर एक मजबूत तंत्र संचालित किया जा रहा है।

See also  UP : दीवान जी हुए रोमांटिक, महिला सिपाही से बोले- बस एक बार मान जाओ, मनचाही ......

सकारात्मक दृष्टिकोण से ही संभव है बदलाव

बैठक में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने निपुण एक्शन प्लान पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि यदि सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ नवाचारों को धरातल पर क्रियान्वित किया जाए तो निश्चित ही बच्चों में गुणात्मक बदलाव आएगा। उन्होंने अधिकारियों को इस दिशा में सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक से पहले, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, आर्थिक सलाहकार डॉ. के.वी. राजू, और खाद्य सुरक्षा सलाहकार डॉ. जी.एन. सिंह ने झांसी विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा नवनिर्मित कन्वेंशनल हॉल और स्मार्ट सिटी द्वारा नवनिर्मित मल्टी स्पोर्ट फैसिलिटी सेंटर का भी भ्रमण किया। उन्होंने जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

See also  हिंदूवादियों ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

इस अवसर पर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, उपजिलाधिकारी सदर गोपेश तिवारी, डीआईओएस श्रीमती रति वर्मा, कुणाल निपुण भारत के प्रतिनिधि सहित बेसिक शिक्षा, आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग और झांसी विकास प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे।

 


See also  मलिन बस्तियों में जागरुकता रैली निकालकर मच्छर जनित रोगों से बचाव को किया जागरुक
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement