आगरा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जोश: BJP युवा मोर्चा की तिरंगा यात्रा में पाकिस्तान के खिलाफ फूटा गुस्सा, गूंजे देशभक्ति के नारे

Rajesh kumar
3 Min Read
आगरा में 'ऑपरेशन सिंदूर' का जोश: BJP युवा मोर्चा की तिरंगा यात्रा में पाकिस्तान के खिलाफ फूटा गुस्सा, गूंजे देशभक्ति के नारे

आगरा, उत्तर प्रदेश: शहर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) महानगर द्वारा शनिवार को आयोजित तिरंगा यात्रा में युवाओं का देशभक्ति से लबालब जोश और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा साफ नजर आया। यह यात्रा हाल ही में भारतीय सेना द्वारा अंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में वीर सैनिकों के शौर्य और बलिदान को समर्पित थी। युवाओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् और पाकिस्तान मुर्दाबाद के गगनभेदी नारों से आगरा के वातावरण को गुंजायमान कर दिया।

शहीदों को श्रद्धांजलि से शुरू हुई यात्रा

देशभक्ति से ओत-प्रोत इस तिरंगा यात्रा की शुरुआत शाहगंज क्षेत्र स्थित सदर तहसील के पास शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद यह यात्रा रुई की मंडी चौराहे होते हुए भोगीपुरा चौराहे पर समाप्त हुई। पूरी यात्रा के दौरान युवाओं के हाथों में शान से तिरंगा लहरा रहा था और उनके चेहरों पर देशभक्ति की चमक साफ दिखाई दे रही थी।

See also  युवती को बनारस में बंधक बनाकर दुष्कर्म, सहेली ने भाई से कराया रेप

सांसद और महापौर ने बढ़ाया युवाओं का हौसला

इस विशाल तिरंगा यात्रा में विशेष रूप से राज्यसभा सांसद नवीन जैन, महापौर हेमलता दिवाकर और भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता मौजूद रहे। भाजयुमो महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित के कुशल नेतृत्व में निकली इस यात्रा में शहर के कोने-कोने से युवाओं ने भाग लिया और वीर सैनिकों के प्रति अपना गहरा सम्मान प्रकट किया।

‘गोलियां पहलगाम में चलीं, दिल 140 करोड़ देशवासियों का छलनी हुआ’

भाजयुमो ब्रज क्षेत्र के मंत्री गौरव राजावत ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा, “गोलियां तो पहलगाम में चली थीं, लेकिन उससे 140 करोड़ देशवासियों का दिल छलनी हुआ था। आज देश की सेना ने जिस प्रकार से पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर जवाब दिया है, वह हमारी राष्ट्रीय एकता और सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति का प्रमाण है।” उनके इस बयान ने युवाओं में और जोश भर दिया।

See also  दीवानी आगरा में सुलहकुल की पहचान है रोजा इफ्तार- शफीक अहमद

‘आतंकी और सरपरस्त सरकार एक सिक्के के दो पहलू’

भाजयुमो महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को देश के लिए तीन स्पष्ट संदेश देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि पहला संदेश यह है कि यदि कोई आतंकी हमला करेगा, तो हमारी सेना समय और तरीके से जवाब देगी। दूसरा, हम एटम बम की गीदड़भभकियों से नहीं डरते, और तीसरा, आतंकी और उसकी सरपरस्त सरकार एक ही सिक्के के दो पहलू माने जाएंगे। शैलू पंडित ने जोर देकर कहा कि यह केवल सेना का नहीं, बल्कि पूरे देश का शौर्य है।

भारी संख्या में युवा हुए शामिल

इस भव्य तिरंगा यात्रा में भाजयुमो के पदाधिकारी गोगा मौर्य, आकाश मुलानी, गोविंद कुशवाह, सचिन प्रधान, अतुल अवस्थी, लक्की दीक्षित, जितेंद्र मराठा, लोकेश पलिया, कुलदीप कुमार, अंकित वाल्मीक, अनंत चौधरी, सोनिया कर्दम, संचित कुलश्रेष्ठ समेत सभी मंडल अध्यक्ष और सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया, जिससे यह यात्रा बेहद सफल रही।

See also  युवती को बनारस में बंधक बनाकर दुष्कर्म, सहेली ने भाई से कराया रेप
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement