एटा: युवक ने फांसी लगाकर जान दी, परिजन बोले- समझ नहीं आ रहा क्यों उठाया ऐसा कदम

Pradeep Yadav
2 Min Read

एटा। कोतवाली नगर क्षेत्र के अंबेडकरनगर मोहल्ले में रविवार रात घरेलू कहासुनी के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने उसे नीचे उतारकर मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, अंबेडकरनगर निवासी बॉबी (31) पुत्र राजपाल पेशे से टाइल्स मिस्त्री था। रविवार की रात वह घर लौटा था। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर परिजनों से कहासुनी हो गई। इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया। काफी देर बाद जब परिजन कमरे में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बॉबी का शव फंदे से लटका हुआ है। यह दृश्य देख परिजनों में कोहराम मच गया।

See also  अंबेडकर नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फर्जी शस्त्र लाइसेंस पर कारतूस विक्रय करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। युवक को फंदे से उतारकर तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। मोहल्ले में भी शोक की लहर है।

See also  ताज महोत्सव 2025 के लिए थीम चयन की अंतिम तिथि बढ़ी, 15 जनवरी तक भेजें अपनी प्रविष्टियां
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement