आगरा: 34 साल बाद पनवारी कांड में 36 दोषी करार, 30 मई को सुनाई जाएगी सजा

Jagannath Prasad
2 Min Read
आगरा: 34 साल बाद पनवारी कांड में 36 दोषी करार, 30 मई को सुनाई जाएगी सजा

आगरा: आगरा के पनवारी गांव में 34 साल पहले हुए कुख्यात पनवारी कांड में आज SC/ST कोर्ट ने 36 अभियुक्तों को दोषी करार दिया है। यह मामला 1990 से कोर्ट में चल रहा था, और इतने लंबे इंतजार के बाद अब पीड़ितों को न्याय की उम्मीद जगी है। 30 मई को इन दोषियों को सजा सुनाई जाएगी।

क्या था पनवारी कांड?

यह घटना 21 जून 1990 को आगरा के पनवारी गांव में दलितों की शादी को लेकर हुए बवाल के बाद हुई थी। उस समय यह जातीय हिंसा इतनी बढ़ गई थी कि इसकी आग पास के अकोला तक पहुंच गई थी। सभी अभियुक्त अकोला के ही रहने वाले हैं। इस मामले में कागारौल थाने में तत्कालीन एसओ ओमपाल सिंह ने 24 जून 1990 को एक राहगीर की सूचना पर मुकदमा दर्ज किया था।

See also  ज़ोन के जिलों की पुलिस के साथ कार्यशाला करके, बनाएंगे एसिड अटैक महिलाओं के प्रति संवेदनशील : ADG राजीव कृष्ण

लंबी चली न्यायिक प्रक्रिया

पिछले 34 सालों से चल रही इस सुनवाई में कुल 78 अभियुक्त शामिल थे। इनमें से 27 अभियुक्तों की तो सुनवाई के दौरान ही मृत्यु हो चुकी है। कोर्ट ने आज 36 अभियुक्तों को धारा 147 (बलवा), 148 (घातक हथियार से बलवा), 149 (गैरकानूनी जमावड़ा), और 310 (ठगी) में दोषी पाया है। वहीं, 16 अभियुक्तों को बरी कर दिया गया है। मामले में अब तक 35 गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

इस फैसले पर वादी अधिवक्ता शमशेर सिंह ने संतोष व्यक्त किया है। वहीं, कुछ आरोपी के बेटे, जिनके परिजन बरी हुए हैं, उन्होंने भी राहत की सांस ली है। इस फैसले के बाद पनवारी कांड एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है, जो दशकों से न्याय की राह देख रहा था।

See also  आगरा : खैरागढ़ में पुलिस-बदमाश मुठभेड़ 132 किलो कॉपर वायर, अवैध तमंचे और बुलेरो पिकअप बरामद – 5 गिरफ्तार

 

See also  Sex Racket in Agra : गेस्ट हाउस में देह व्यापार, आपत्तिजनक हालत में 3 जोड़े, संचालक फरार
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement