‘ना फेरे, ना निकाह’: हिना खान और रॉकी जायसवाल ने सोनाक्षी की राह चलते रचाई अनोखी शादी!

Saurabh Sharma
3 Min Read
'ना फेरे, ना निकाह': हिना खान और रॉकी जायसवाल ने सोनाक्षी की राह चलते रचाई अनोखी शादी!

मुंबई: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने आखिरकार कई सालों की डेटिंग के बाद अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी रचा ली है। यह शादी बुधवार, 4 जून को संपन्न हुई। कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की ढेर सारी तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को यह खुशखबरी दी है। फैंस हिना खान और रॉकी को सोशल मीडिया पर बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं, हालांकि दोनों के यूं अचानक शादी करने से फैंस हैरान भी हैं।

अलग-अलग धर्मों की शादी: हिना-रॉकी ने की कोर्ट मैरिज

फैंस के मन में यह सवाल भी है कि अलग-अलग धर्मों से होने के चलते आखिर यह शादी किस धर्म के रीति-रिवाज से संपन्न हुई है? आपको बता दें कि हिना ने अपने हिंदू बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा वाला तरीका अपनाया है।

See also  'हर सीन के बाद किस करने को कहा...': जरीन खान का 'अक्सर 2' पर सालों बाद चौंकाने वाला खुलासा, छल से करवाए अश्लील शूट!

हिना खान मुस्लिम हैं, तो वहीं रॉकी हिंदू धर्म से संबंध रखते हैं। दोनों के धर्म अलग-अलग होने के कारण, यह शादी न ही हिंदू और न ही मुस्लिम धर्म के अनुसार हुई है। शादी के लिए कपल ने कोर्ट की शरण ली थी। दोनों ने कोर्ट मैरिज की है। टीवी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनमें वह पेपर्स पर साइन करती हुई भी नजर आ रही हैं। इससे साफ जाहिर है कि हिना ने रॉकी के साथ कोर्ट मैरिज करके घर बसा लिया है। बीते साल सोनाक्षी सिन्हा ने भी अभिनेता जहीर इकबाल से अपने बांद्रा स्थित घर पर इसी तरह से शादी की थी।

See also  फिल्म "स्काई फोर्स" ने कर दी पैसों की बारिश, 3 दिनों में 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई

12-13 साल की लंबी डेटिंग के बाद लिया सात फेरों का फैसला

37 वर्षीय हिना खान और रॉकी जायसवाल का रिश्ता बेहद खास है। दोनों ने एक-दूसरे के साथ एक दशक से भी ज्यादा वक्त बिताया है। बताया जाता है कि कपल ने साल 2012 से एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और अब 12 से 13 साल की लंबी डेटिंग के बाद 2025 में शादी की है।

तस्वीरें साझा कर कपल ने साझा किया अपना संदेश

इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा करते हुए दोनों ने कैप्शन में लिखा, “दो अलग-अलग दुनियाओं से, हमने प्यार का एक यूनिवर्स बनाया। हमारे मतभेद मिट गए, हमारे दिल एक हो गए, जिससे एक ऐसा बंधन बना जो जिंदगी भर रहेगा। हम अपना घर, अपनी रोशनी, अपनी उम्मीद हैं और साथ मिलकर हम सभी बाधाओं को पार करते हैं। आज, हमारा मिलन हमेशा के लिए प्यार और कानून में सील हो गया है। हम पत्नी और पति के रूप में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।”

See also  ऐश्वर्या राय को बच्चन परिवार से नहीं मिला बर्थडे विश, तलाक की अटकलें तेज

यह शादी अंतरधार्मिक विवाहों के लिए एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करती है, जहाँ प्रेम और आपसी समझ रीति-रिवाजों और धर्म की सीमाओं को पार कर जाते हैं।

 

See also  Ayodhya Ram Mandir: अमिताभ, अभिषेक से लेकर रणबीर आलिया तक, निमंत्रण लिए पहुंचे फ़िल्मी सितारे, लाइन में लगकर मंदिर में लिया प्रवेश, देखें तस्वीर
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement